आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बहुत ज़रूरी चीज़ है इसके बिना कई सुविधाओं का लाभ हम नहीं उठा सकते हैं क्योंकि इसके साथ हमारी कई सारी चीज़े जुड़ी हैं जैसे बैंक अकाउंट, सब्सिडी, पैन कार्ड आदि। इसलिए आधार कार्ड का अप टू डेट रहना बहुत ज़रूरी है। कोरोना महामारी की वजह से सरकार लगभग हर चीज़ वर्चुअल या ऑनलाइन वर्जन द्वारा अपडेट कर रही है। ताकि लोग घर बैठ कर कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही, वह आसानी से सरकारी काम अपने मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी डिजिटल तकनीक से कर सकें।
इसके अलावा, आधार कार्ड से संबंधित लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। जिसमें आप अपने आधार कार्ड का लिंक स्टेटस घर बैठकर आसानी से चेक कर सकते हैं। साथ ही, आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं है यह भी आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आसानी चेक कर सकते हैं। क्योंकि इस समय बैंक जाना ठीक नहीं है। तो चलिए हम बताते हैं क्या है प्रोसेस......
कितना जरूरी है आधार से बैंक अकाउंट का लिंक होना?
आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा तो आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाएगा और आपको पैसों का लेनदेनकरने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत जरूरी है।
इसे ज़रूर पढ़ें- बिना किसी ऐड्रेस प्रूफ के ऐसे बदलें आधार कार्ड में अपना पता
कैसे करें चेक?
अपने आधार कार्ड का लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा।
1- सबसे पहले आपको UIDAI की आधार वेबसाइट यानी www.uidai.gov.in पर visit करना होगा।
2- फिर आपको होम पेज पर 'चेक आधार/बैंक खाता लिंकिंग स्थिति' Check Your Aadhaar and Bank Account Linking Status एक ऑप्शन नजर आएगा, अब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- नियम के अनुसार आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी डालनी होगी और आईडी डालने के बाद सबमिट button पर क्लिक करना होगा।
4- अपना आधार नंबर सबमिट करते ही आपके पास रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को आप दिए गए ऑप्शन पर डालें और Login करें।
5- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और आपको पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट किस बैंक में लिंक है।
6- साथ ही, अगर आपका आधार अकाउंट से लिंकनहीं है तो आपको यह जानकारी भी आसानी से पता लग जाएगी।
ध्यान देने वाली बातें
1- यह आपको केवल अंतिम बैंक खाता दिखाएगा जो आपके आधार से जुड़ा हुआ है।
2-यदि आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं, तो आपको बैंक के साथ उसकी स्थिति की जांच करनी होगी।
3-आप इस सेवा का उपयोग तभी कर पाएंगे जब आपका मोबाइल नंबरआपके आधार से जुड़ा होगा।
4- आप अपने सभी खातों का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही,आपको भुगतान करते समय, आपको उस बैंक का नाम चुनने का विकल्प दिया जाएगा जिससे आप भुगतान करना चाहती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-नवजात का भी बन सकता है आधार कार्ड, स्वास्थ सेवाओं में मिलते हैं ये फायदे
तो ऐसे आप आसानी से अपना आधार कार्ड का linked status चेक कर सकती हैं। लेख पसंद आया हो इसे like और Share जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें HerZindagi के साथ।
Image Credit- Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों