आधार कार्ड हमारी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा है और इसमें हर जानकारी अप टू डेट रहनी बहुत जरूरी होती है। आधार कार्ड के साथ काफी सारी चीज़ें जुड़ी हुई होती हैं जैसे बैंक अकाउंट, सब्सिडी, सरकारी खाते, सरकारी डिटेल्स, पैन कार्ड आदि बहुत कुछ। आधार कार्ड का अप टू डेट रहना न सिर्फ हमारे सारे डॉक्युमेंट्स आदि के लिए जरूरी है बल्कि ये हेल्थ सेक्टर में भी काफी मददगार साबित होता है। आज की जरूरत स्वस्थ रहने की भी है और इसलिए आपको पता होना चाहिए कि कैसे इसे अपडेट किया जाए।
अब आपको आधार कार्ड अपडेट करवाने से जुड़ी एक जरूरी चीज़ के बारे में पता होगा। वो ये कि अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ है तो आप आधार कार्ड को घर बैठे भी आसानी से अपडेट करवा सकते हैं। हां, मोबाइल नंबर आदि चीज़ों को अपडेट करवाने के लिए आपको यकीनन आधार सेंटर जाना होगा, लेकिन अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ ही न हो तो क्या किया जाए?
आधार अपडेट करवाने को लेकर सबसे बड़ी मुश्किल होती है एड्रेस प्रूफ की। कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि वो अपना घर बदल लेते हैं और ऐसे में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए उनके पास कोई प्रूफ नहीं रहता। पर आपको बता दें कि इसे भी अपडेट किया जा सकता है।
नोट: इसके लिए आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- कैसे बदलें आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर, जानें स्टेप बाय स्टेप डिटेल्स
अब यहां आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। बिना एड्रेस प्रूफ के सिर्फ ओटीपी से ही आधार अपडेट नहीं होगा बल्कि इसके लिए एड्रेस वैलिडेशन लेटर लगेगा जिसे ऑनलाइन अपडेट करना होगा। ये एड्रेस वैरिफायर की मदद से आएगा। ऐसे केस में आधार सिर्फ तभी अपडेट किया जा सकता है जब-
यहां पर मोबाइल नंबर की अहमियत को नज़रअंदाज़ न कीजिएगा। अब आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- आधार कार्ड से कैसे बदलें गलत डेट ऑफ बर्थ, जानें पूरी स्टेप्स
आधार, लाइसेंस, राशन कार्ड, पासबुक आदि डॉक्युमेंट्स के अपडेशन और उनसे जुड़ी अन्य जानकारी को आप तक पहुंचा रहे हैं। ऐसी ही अन्य स्टोरीज को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।