आधार कार्ड में कई जानकारियां ऐसी होती हैं जिन्हें अपडेट करना जरूरी होता है। ये वो जानकारियां होती हैं जिन्हें सही रखना बहुत जरूरी है। अब जब आधार कार्ड हमारे जीवन का इतना महत्वपूर्णि हिस्सा बन गया है और इस कार्ड के जरिए ही हमें पैन, बैंक डॉक्युमेंट्स आदि सब लिंक करने हैं तो फिर इसकी डिटेल्स पूरी तरह से सही रखना भी बहुत जरूरी है। इन सभी डिटेल्स को अगर आप ठीक से रखेंगे तो आगे चलकर सरकारी और प्राइवेट काम ज्यादा आसानी से होते जाएंगे।
कई लोगों को लगता है कि इन सभी चीज़ों को सही करवाना आसान नहीं है और साथ ही साथ उन्हें हर बार आधार पोर्टल ही जाना होगा अपने डिटेल्स को सही करवाने के लिए पर ऐसा नहीं है। आधार कार्ड की कुछ चीज़ें आप घर बैठे भी सही करवा सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
अगर आप आधार कार्ड से जुड़ी डिटेल्स में कोई भी बदलाव करना चाहते हैं तो आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ठीक से मेंशन किया गया हो। अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं दिया होगा तो आपके पास ओटीपी नहीं आएगा जो आधार कार्ड डिटेल्स एडिट करने के लिए बहुत जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें- अब और भी आसान हुआ आधार कार्ड बनवाना, जानें कैसे
आधार कार्ड की सारी डिटेल्स घर पर ही एडिट नहीं की जा सकती हैं बल्कि सिर्फ कुछ ही डिटेल्स ऐसी हैं जिन्हें एडिट किया जा सकता है। आप नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, ऐड्रेस और भाषा ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। ये पूरा प्रोसेस आपको 10 मिनट से भी कम समय में पूरा करना होगा।
मोबाइल नंबर, परिवार का मुखिया या गार्डियन डिटेल्स, बायोमेट्रिक अपडेट आदि को आप बिना आधार सेवा केंद्र जाए एडिट नहीं कर सकते हैं। पर ध्यान रहे कि ये जरूरी डिटेल्स हैं और सिर्फ दो ही बार एडिट की जा सकती हैं। इसमें नाम दो बार एडिट किया जा सकता है, जेंडर 1 बार एडिट किया जा सकता है, डेट ऑफ बर्थ सिर्फ 1 ही बार एडिट की जा सकती है। बायोमेट्रिक और गार्डियन भी सिर्फ एक ही बार एडिट किया जा सकता है।
अगर आप ऑनलाइन डेटा एडिट करना चाहते हैं तो आपको इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी-
नाम के लिए: किसी भी आईडी प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी
डेट ऑफ बर्थ के लिए: बर्थ सर्टिफिकेट या डेट ऑफ बर्थ का कोई आईडी प्रूफ स्कैन्ड कॉपी के साथ
ऐड्रेस के लिए: ऐड्रेस प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी
भाषा के लिए: जरूरत नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों होते हैं गैस सिलेंडर के नीचे की ओर छेद? जानिए सिलेंडर के बारे में कुछ अनोखे फैक्ट्स
ये सभी तरीके सरकार द्वारा निर्धारित किए गए हैं और ध्यान रहे कि लॉगइन करने से पहले ही आप अपने आईडी प्रूफ की कॉपी तैयार रखें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।