अब और भी आसान हुआ आधार कार्ड बनवाना, जानें कैसे

अब सांसद, विधायक, पुलिस थाना, और मुखिया आदि से अपना सर्टिफिकेट बनवा के आधार कार्ड का अप्लाई कर सकते हैं। 

apply for aadhaar uidai card

आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट जो किसी भी कागजी काम के लिए सबसे जरूरी प्रूफ है। बिना आधार कार्ड के आपके कई काम बीच में रूक जाते हैं। इस समय भारत में लगभग आधे से अधिक लोगों के पास आधार कार्ड है। लेकिन, तकरीबन उनते ही लोगों के पास कोई प्रूफ या कागज ना होने के वजह से उन्होंने आधार कार्ड नहीं बनाई। हाल में ही आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है, कि जिनके पास आधार बनाने के लिए जरूरी कागजात नहीं है अब वो भी आराम से आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:कुछ इस तरह बनाएं पत्रकारिता में अपना करियर

apply for aadhaar uidai card with these process inside

source: google

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक सुचना दिया है, जिसमें कहा गया है कि लोग सांसद और विधायक की हेल्प से अब आधार कार्ड बना सकते हैं। इससे पहले आम लोगों के पास ज़रूरी डॉक्युमेंट्स नहीं होने के वजह से आधार कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए आधार ने यह जानकारी अपने तरफ से जारी किया है।

apply for aadhaar uidai card with these process inside

source: google

यूआईडीएआई ने इस सूचना को जारी करते हुए कहां कि जीन लोगों ने अभी तक आधार नहीं बनवाया है वो अब सांसद, विधायक, पुलिस थाना, अनाथालय हेड और मुखिया आदि से अपना सर्टिफिकेट बनवा के आधार कार्ड की अप्लाई कर सकते हैं। इस सुचना में यह माना गया है कि इस जगहों से बने प्रमाणपत्र वैध माना जायेगा और इसकी वैधता सिर्फ 3 महीने तक होंगी। यानि जब आप कागज बनाएंगे उसके 3 महीने के अंदर आपको आधार बनवाना है, नहीं तो उस प्रमाणपत्र की वैधता खत्म हो जाएंगी।

आधार बनाने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स में आपके पास पहचान पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट और आवास प्रमाण पत्र होने चाहिए। यूआईडीएआई ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए कहां है अगर आपके पास ये डाक्यूमेंट्स नहीं है तो आप बताए हुए प्रक्रिया के मदद से आधार कार्ड बना बनवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:WhatsApp इन स्मार्टफोन्स पर फरवरी से बंद कर रहा अपना सर्विस

apply for aadhaar uidai card with these process inside

source: google

हाल में ही आधार कार्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर ये जानकारी दिया है कि ग्रुप ए और बी ग्रुप के अधिकारी, ग्राम पंचायत, मुखिया और म्युनिस्पिल काउंसिलर आदि में मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र के माध्यम से भी आधार कार्ड की अप्लाई कर सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP