एक ऐसा पार्क जहां एंट्री करने से पहले दिखाना पड़ता है मैरिज सर्टिफिकेट

बहुत सारी ऐसी पब्लिक प्‍लेस हैं जहां जाने के लिए टिकट लगता है कई जगह आधार कार्ड और वोटर आइर्ड दिखाना पड़ता है मगर इस पार्क में मैरिज सर्टिफिकेट दिखा कर होती हैं एंट्री।

Without marriage certificate you will not get entry in this park ()

शेखर और रेखा कोयंबतूर में रहते हैं और आज पहली बार डेट पर बाहर गए थे। लंच करने के बाद दोनों ने डिसाइड किया कि कुछ देर वे पार्क में बैठ कर बातें करेंगे। इसके लिए उन्‍होंने मरुधामाली रोड पर स्थित तमिल नाडू एग्रीकलचर यूनिवर्सिटी बोटानिकल पार्क को चुना। संडे की दोपहर में इस हरे भरे पार्क से अच्‍छी जगह समय बिताने के लिए और क्‍या हो सोकती थी भला। दोनों पार्क पहुंच गए। मगर यहां सिक्‍योरिटी गार्ड ने उन्‍हें अंदर जाने से रोक दिया। थोड़ा एंबैरसमेंट तो हुआ मगर शेखर ने सिक्‍योरिटी गार्ड से पूछा कि आखिर उन्‍हें अंदर कयों नहीं जाने दिया जा रहा है। इस पर जो बात सिक्‍योरिटी गार्ड ने बोली उसे सुन कर शेखर के होश ही उड़ गए ।दरअसल सिक्‍योरिटी गार्ड ने शेखर से उसका मैरिज सर्टिफिकेट मांगा। यह सुन कर शेखर हैरान हो गया क्‍योंकि उसे नहीं पता था इस पार्क के अंदर एंट्री लेने के लिए शादीशुदा होना जरूरी होता है। खैर शेखर अकेला नहीं है कोयंबतूर में रहने वाले कई लोग इसी तरह इस पार्क तक पहुंचते हैं और निराश हो कर चले जाते हैं। वैसे बात हैरानी की है भी क्‍योंकि बहुत सारी ऐसी पब्लिक प्‍लेस हैं जहां जाने के लिए टिकट लगता है कई जगह आधार कार्ड और वोटर आइर्ड दिखाना पड़ता है मगर मैरिज सर्टिफिकेट दिखा कर एंट्री देने वाला यह पहला पार्क है।

Without marriage certificate you will not get entry in this park ()

Image Courtesy:flowerspicture.org

जाहिर है, इस तरह के पार्क के बारे में सुन कर आपको बहुत ज्‍यादा ही हैरानी हो रही होगी, गुस्‍सा भी आ रहा होगा और शायद हांसी भी आ रही होगी। मगर यहां ऐसा ही होता है। मगर ऐसा हमेशा से नहीं होता था। दूसरे पार्क्‍स की तरह यह पार्क सभी तरह के लोगों के लिए ओपन था मगर कपल की गलत हरकतों की वजह से इस पार्क में आने वाली फैमलीज को दिक्‍कत होने लगी। कुछ समय बाद इस पार्क में फैमली और बच्‍चों ने आना ही छोड़ दिया और यहां केवल कपल्‍स ही दिखने लगे। कपल्‍स यहां आते और ऐसी हरकते करते, जो आसपास से गुजरने वालों को नजरे बचा कर निकलने पर मजबूर कर देतीं। क्‍योंकि यह एक यूनिवर्सिटी का पार्क है इसलिए यहां आने वाले स्‍टूडेंट्स को भी पढ़ाई करने में दिक्‍कतें आने लगी। यह बात जब पार्क के अधिकारियों तक पहुंची तो उन्‍होंने यहां पर अनमैरिड कपल्‍स के आने पर ही बैन लगा दिया। मगर तब भी यहां लोग धोके से अंदर आ जाते और गलत हरकतें करतें।

Read More:दिल्ली की ये 6 जगह जहां पैरेंट्स और बच्चे साथ में बिता सकते हैं गुड टाइम

Without marriage certificate you will not get entry in this park ()

Image Courtesy:flowerspicture.org

इसे रोकेने के लिए अधिकारियों ने पार्क में एंट्री लेने वालों के लिए मैरिज सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया। मजेदार बात तो यह है कि जिन कपल्‍स के साथ बच्‍च होते हैं उन कपल्‍स को तो इस पार्क में आसानी से एंट्री मिल जाती है मगर न्‍यूली मैरिड कपल्‍स को बिना मैरिज सर्टिफिकेट के यहां नहीं घुसने दिया जाता है। इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि इस पार्क में दो फीमेल फ्रेंड्स या फिर दो मेल फ्रेंड्स को भी एंट्री नहीं दी जाती।

इसलिए अगर आप मैरिड हैं और कोयंबतूर जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो अपना मैरिज सर्टिफिकेट जरूर रखलें और एक बार इस पार्क में जरूर विजिट करें क्‍योंकि यह देश का बड़ा ही अनोखा पार्क है और यहां पर विजिट करना आपके लिए एक ट्रीट साबित हो सकता है।

Without marriage certificate you will not get entry in this park ()

Image Courtesy:flowerspicture.org

वैसे कोयंबतूर में इस पार्क अलावा आप हालही में 112 फीट की शिव मूर्ती भी तैयार की गई है जिसे पीएम मोदी ने इनॉग्रेट किया था। इस विशाल प्रतिमा को आर्टिस्‍ट सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने डिजाइन किया है और इसे देखने के लिए आपको ईशा योग केंद्र जाना होगा। आपको बता दें कि यह मूर्ती इस लिए भी खास है क्‍योंकि इसे पत्थर की जगह स्टील के टुकड़े जोड़कर तैयार किया गया है। शिव के साथ बनी नंदी की प्रतिमा को भी तिल के बीज, हल्दी, भस्म और रेत-मिट्टी भरकर बनाया गया है। यहां पर आप मारूधामलाई मंदिर, धान्‍यालिंगा मंदिर, इंदिरा गांधी वन्‍यजीवन अभयारण्‍य और राष्‍ट्रीय पार्क और ब्‍लैक थंडर थीम पार्क भी घूम सकती हैं। अगर आपको शॉपिंग करनी है तो आपको बता दें कि कोयंबतूर को भारत का कॉटन सिटी कहा जाता है ओर यहां से आप कॉटन और होजरी के कपड़े खरीद सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP