वैसे तो ऐसी जगहों की कमी नहीं है जहां आप अपनी फैमली के साथ अच्छा टाइम इस्पेंड कर सकती हैं, लेकिन जहां सवाल बच्चों का आता है तो काफी सोचना पड़ता है कि दिल्ली में ऐसी कौन सी जगहें हैं जहां बच्चों के साथ full on masti वाला टाइम इस्पेंड किया जा सके।
हो सकता है शायद पहली नजर में आपको इंडिया की capital दिल्ली में बच्चों के साथ घूमने लायक कोई भी जगह ना लगे लेकिन यहां ऐसा बहुत कुछ है जो देखने लायक है। चाहे मनोरंजन हो, शिक्षा या व्यंजन, दिल्ली में ऐसी बहुत सी जगह है जहां आप अपने बच्चों के साथ मस्ती भरा टाइम इस्पेंड कर सकती हैं।
National Doll Museum यहां हैं 150 भारतीय गुड़ियां
Image Courtesy: Indiatimes.com
फेमस राजनीतिक कार्टूनिस्ट शंकर पिल्लई ने National Doll Museum स्थापित किया था। यह म्यूज़ियम नई दिल्ली के बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट के भवन में स्थित है। इस म्य़ूज़ियम के दो भाग हैं, एक में यूरोपीय देशों और दूसरे में एशियाई देशों की गुड़ियों का प्रदर्शन किया गया है। यहां लगभग मुख्य आकर्षण के तौर पर 150 भारतीय गुडि़यों का प्रदर्शन किया गया है।
National Rail Museum में दिखेंगी दिलचस्प रेल
Image Courtesy: Wikimedia.org
रेल में दिलचस्पी रखने वालों के लिए नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित National Rail Museum देखने लायक जगह है। यह म्यूज़ियम 10 एकड़ में फैला है और साथ ही यहां चलित और स्थिर दोनों प्रकार के रेल मॉडल्स प्रदर्शित किए गए हैं। इसके अलावा यहां रेल के इतिहास को दिखाती हुईं बेहद ही पुरानी तस्वीरें भी मौजूद हैं।
Fun N Food Village यहां होगी फूल ऑन मस्ती
Image Courtesy:i0.wp.com
दिल्ली-गुड़गांव सीमा के कापसहेरा सीमा पर Fun N Food Village स्थित है और यहां आप अपने बच्चों के अंदाज में उनके साथ फुल ऑन मस्ती कर सकती हैं। यहां वॉटर पार्क होने की वजह से ये जगह और ज्यादा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाती है। साथ ही इस वॉटर पार्क में इंडिया की सबसे लंबी और एशिया की सबसे तेज पानी की स्लाइड है।
Metro Walk यहां बिताए मस्ती भरे पल
Image Courtesy: Cloudfront.net
दिल्ली के रोहिणी में स्थित Metro Walk में बच्चों के लिए कई राइड्स मौजूद हैं और साथ ही यहां बच्चों के लिए शापिंग भी की जा सकती है। यहां आसानी से आप अपने बच्चों के साथ 7-8 घंटे बिता सकती हैं। खासतौर पर 5 साल से छोटे बच्चों को यहां का मिनी फाउंटेन बहुत पसंद आता है।
Children park यहां आप India Gate का भी लुफ्त उठा सकती हैं
वैसे तो आप अपने बच्चों के साथ India Gate पर बेस्ट टाइम इस्पेंड कर सकती हैं और साथ ही यहां पर बच्चों के लिए दिल्ली का सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट भी है। India Gate के पास ही बच्चों के लिए एक चिल्ड्रन पार्क है जहां बच्चों के लिए एंफीथियेटर, रोला स्लाइड और जंगल बुक थियेटर भी है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों