एक बेहतर और बढ़िया करियर बनाना सब की चाहत है। हर कोई अपने लाइफ में एक ऐसा करियर बनाना चाहता है जो आगे चल के अपने लिए कामयाबी के झंडे गाड़े। इसी क्रम में एक करियर आता है जर्नलिज्म यानि मास कम्युनिकेशन की। अमूमन ये बोला जाता है कि यह फील्ड अधिकतर पुरुष प्रधान के लिए लिए बना है लेकिन पिछले कई सालों में महिलाएं भी इसमें अव्वल रही है। आज पत्रकारिता के फील्ड में अगर कोई पुरुष अग्रणी है तो महिलाएं भी कम नहीं है। उदहारण के लिए आप टीवी चैनलों पर खुद देख सकती है। बहरहाल, इस फिल्ड में जितना कामयाबी है उतना ही प्रारंभिक दिक्कते भी है। मास मिडिया अथवा मास कम्युनिकेशन पत्रकारिता का ही स्वरूप है। पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन की फील्ड में अगर आपको अपना करियर बनाना है तो इस आर्टिकल को बखूबी अच्छे से पढ़ना होगा। तो चलिए जानते हैं इन्हीं आयामों को जिसके जरिए आप पत्रकारिता में एक बेहतर करियर बना सके-
इसे भी पढ़ें:108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन की फोटो कैसी होगी?
सबसे पहला काम-
किसी भी फील्ड में जाने से पहले आप हमेशा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर ले कि हमें इस फील्ड में ही जाना है। मै इसलिए बोल रहा हूं कि मास मिडिया में आज सिर्फ एक आयाम नहीं है बल्कि बहुत सारे फील्ड है। पत्रकारिता सिर्फ टीवी चैनलों पर दिखने वाली कार्य नहीं है बल्कि इसके कई रूप है। सबसे पहले यहं निर्धारित करें कि हमें पत्रकारिता के फील्ड में कौन सा एरिया सेलेक्ट करना है। क्योंकि आज पत्रकारिता का कोर्स बहुत ही बड़ा होगा है जैसे प्रिंट, रेडियो, वेब, एंटरटेनमेंट, जनसंपर्क आदि से जुड़कर अपना करियर संवार सकती है।
दूसरा कार्य-
किसी भी फील्ड में करियर बनाने के लिए एक डिग्री का होना बहुत ज़रूरी है। पत्रकारिता में भी करियर बनाने के लिए आपके पास कुछ डिग्री का होना अनिवार्य है। सबसे पहले आप 12 वी के बाद किसी मास मिडिया संस्था में दाखिला ले और वहां से बी.ए मास मीडिया का डिग्री ले। मास मीडिया का डिग्री ही आपको पत्रकारिता जैसे फील्ड में करियर को सवांरने में मदद मिलेगीं।
प्रिंट पत्रकारिता-
प्रिंट पत्रकारिता एक बेहतर आप्शन हो सकता है जिसके सहायता से अपनी करियर को सवांर सकती है। प्रिंट पत्रकारिता का अगर मूल रम निकले तो इसे आम बोल चला के भाषा में लिखना बोलते हैं। जो हर रोज आपके घरों में पेपर आते और जो खबर उससे लिखे रहते हैं उसी को आज के दौर में प्रिंट पत्रकारिता कहते हैं।
वेब जर्नलिज्म-
आज कल अगर इन्टरनेट का जमाना है तो इसका मतलब है बेव जर्नलिज्म का क्रेज। जी हां, आज हर कोई खबर को चलते चलते और किसी कम को करते-करते पढ़ लेना चाहता है। इसी स्वरुप को देखते हुए आप वेब जर्नलिज्म तेजी के साथ बढ़ रहा है। अगर आप इन्टरनेट के खबरों में रूचि रखते हैं तो बेव जर्नलिज्म एक बेहतर फील्ड हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:सिर्फ एक चीज की मदद से आप पूरे कर पाएंगी अपने सभी लक्ष्य, जानिए क्या है यह
रेडियो जर्नलिज्म-
रडियो जर्नलिज्म भी आज के पत्रकारिता में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। अगर आप को लगता है कि आप अपने स्वर के माध्यम से खबरों को आसानी से जन के पास पंहुचा सकती है तो रेडियो जर्नलिज्म भी कर सकती है।
मास कम्यूनिकेशन और पत्रकारिता के प्रमुख कोर्स
- पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया (1 वर्ष )
- बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन (3 वर्ष)
- मास्टर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन (2 वर्ष)
- पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन (1वर्ष)
इन संस्था में आप मास कम्युनिकेशन कर सकती है -
डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन(दिल्ली), माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय (भोपाल) एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (चैन्नई) मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया (नई दिल्ली) दिल्ली यूनिवर्सिटी (नई दिल्ली) जैसे संस्था में आप एडमिशन लेकर जर्नलिज्म में अपना करियर बना सकती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों