herzindagi
 Megapixel Smartphone Phone Photo Quality tips

108 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन की फोटो कैसी होगी?

बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ अगर आप भी अपने को अपग्रेड करना चाहती तो इस 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले फ़ोन को ज़रूर अपने हाथों में लाकर चले। 
Editorial
Updated:- 2019-11-19, 19:01 IST

फोटो और सेल्फी का जमाना है। आज महिलाए अपने पास एक ऐसी फोन रखना चाहती है जिसके माध्यम से बेहतर से बेहतर फोटो लिया जा सके। एक अन्य बात, किसी भी मोबाइल का कैमरा सबसे अधिक मेगापिक्सल होना मतलब महिलाओं के लिए सबसे रूचि का सवाल कि, उस फोन का कैमरा कितना मेगापिक्सल है? फ्रंट कैमरा कितना है? प्राइज कितना है? आदि सवालों का बौछार। कुछ इन्हीं सवालों का जबाब देने के लिए चीन की एक कम्पनी ने एक ऐसा फोन मार्केट लाया है जिसकी कैमरा 108 मेगापिक्सल है।

जी हां, चीन की टेक कंपनी शायोमी ने एक ऐसे ही मोबाइल को मार्केट में उतरा है जिसका कैमरा 108 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ है। इस फोन में कुछ ऐसे फिचर है जिसे देख आप इसके मुरीद हो जाएंगी। इसका फ्रंट और बैक कैमरा दोनों ही हाई-रिजॉल्यूशन के साथ है जो आपको खरीदने के लिए जरूर मजबूर करेगा। तो चलिए जानते हैं इस मोबाइल फोन के अन्य खासियत के बारे में- 

इसे भी पढ़ें: ये बेस्ट म्यूजिक सिस्टम कहीं आप के हाथ से ना निकल जाएं, अभी ऑर्डर करें

मोबाइल की खासियत-

 Megapixel Smartphone Phone Photo Quality inside three

बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ हर मोबाइल कंपनी अपाने फोन में कुछ नया लाती रहती है उसी क्रम में MI भी है। MI जब भी अपनी फोन मार्केट में उतारा करती है उस के कैमरा में कुछ ना कुछ बदलाव ज़रूर रहता है। MI का अगला फ़ोन कुछ इसी तरह का है। शायोमी mi में अपने इस नए फोन को CC9 प्रो प्रीमियम रखा है। कंपनी का कहना है की इस कैमरे से बेहद साफ तस्वीर खींची जा सकती है जिसकी फोटो अन्य  फोन से बेहतर होंगी।

 

टेक्नोलॉजी नॉलेज-

 Megapixel Smartphone Phone Photo Quality inside four

इस कैमरे के एक्स्ट्रा हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर को South Korea कंपनी सैमसंग ने डिज़ाइन किया है। जो अब तक किसी भी सैमसंग स्मार्टफोन में इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस फोन में सेंसर साइड-इफ़ेक्ट लैस है जो अन्य फ़ोन के फोटो से बेहतर माना जा रहा है। इससे पहले भी mi में 64 मेगापिक्सल वाला फ़ोन मार्केट में उतर चूका है।   

इसे भी पढ़ें: Shopping guide: इन समानों से इस त्योहार अपने किचन को दे नया लुक

कीमत

 Megapixel Smartphone Phone Photo Quality inside two

इसकी शुरुआती कीमत 2,799 युआन रखन गया है यानि भारतीय रूपए से टूना किया जाए तो इसकी कीमत लगभग 28 हज़ार है। हालांकि Mi ने CC9 प्रो प्रीमियम मोबाइल को अभी सिर्फ़ घरेलू मार्केट यानि चीन में ही लॉन्च किया गया है। शायोमी मोबाइल कंपनी का कहना है की बहुत जल्द इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उतरा जायेगा। 

 

फोन रिव्यू

 Megapixel Smartphone Phone Photo Quality inside four

फ़ोन रिव्यू करने वाली एक कंपनी का कहना है कि mi CC9 प्रो प्रीमियम अन्य फोन के मुकाबले में अधिक आर्टिफैक्ट नज़र आ रहा हैं अब देखना है आम लोगों को कितना पसंद आ रहा है और इसकी डिमांड कितनी हो रही है। एक अन्य रिव्यू में कहा गया है कि इसके प्राइज को लेकर लोगों में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन 108 मेगापिक्सल कैमरा  के आगे मजबूर भी हो सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।