फोटो और सेल्फी का जमाना है। आज महिलाए अपने पास एक ऐसी फोन रखना चाहती है जिसके माध्यम से बेहतर से बेहतर फोटो लिया जा सके। एक अन्य बात, किसी भी मोबाइल का कैमरा सबसे अधिक मेगापिक्सल होना मतलब महिलाओं के लिए सबसे रूचि का सवाल कि, उस फोन का कैमरा कितना मेगापिक्सल है? फ्रंट कैमरा कितना है? प्राइज कितना है? आदि सवालों का बौछार। कुछ इन्हीं सवालों का जबाब देने के लिए चीन की एक कम्पनी ने एक ऐसा फोन मार्केट लाया है जिसकी कैमरा 108 मेगापिक्सल है।
जी हां, चीन की टेक कंपनी शायोमी ने एक ऐसे ही मोबाइल को मार्केट में उतरा है जिसका कैमरा 108 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ है। इस फोन में कुछ ऐसे फिचर है जिसे देख आप इसके मुरीद हो जाएंगी। इसका फ्रंट और बैक कैमरा दोनों ही हाई-रिजॉल्यूशन के साथ है जो आपको खरीदने के लिए जरूर मजबूर करेगा। तो चलिए जानते हैं इस मोबाइल फोन के अन्य खासियत के बारे में-
इसे भी पढ़ें:ये बेस्ट म्यूजिक सिस्टम कहीं आप के हाथ से ना निकल जाएं, अभी ऑर्डर करें
मोबाइल की खासियत-
बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ हर मोबाइल कंपनी अपाने फोन में कुछ नया लाती रहती है उसी क्रम में MI भी है। MI जब भी अपनी फोनमार्केट में उतारा करती है उस के कैमरा में कुछ ना कुछ बदलाव ज़रूर रहता है। MI का अगला फ़ोन कुछ इसी तरह का है। शायोमी mi में अपने इस नए फोन को CC9 प्रो प्रीमियम रखा है। कंपनी का कहना है की इस कैमरे से बेहद साफ तस्वीर खींची जा सकती है जिसकी फोटो अन्यफोनसे बेहतर होंगी।
टेक्नोलॉजी नॉलेज-
इस कैमरे के एक्स्ट्रा हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर को South Korea कंपनी सैमसंग ने डिज़ाइन किया है। जो अब तक किसी भी सैमसंग स्मार्टफोन में इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस फोन में सेंसर साइड-इफ़ेक्ट लैस है जो अन्य फ़ोन के फोटो से बेहतर माना जा रहा है। इससे पहले भी mi में 64 मेगापिक्सल वाला फ़ोन मार्केट में उतर चूका है।
इसे भी पढ़ें:Shopping guide: इन समानों से इस त्योहार अपने किचन को दे नया लुक
कीमत
इसकी शुरुआती कीमत 2,799 युआन रखन गया है यानि भारतीय रूपए से टूना किया जाए तो इसकी कीमत लगभग 28 हज़ार है। हालांकि Mi ने CC9 प्रो प्रीमियम मोबाइल को अभी सिर्फ़ घरेलू मार्केट यानि चीन में ही लॉन्च किया गया है। शायोमी मोबाइल कंपनी का कहना है की बहुत जल्द इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उतरा जायेगा।
फोन रिव्यू
फ़ोन रिव्यू करने वाली एक कंपनी का कहना है कि mi CC9 प्रो प्रीमियम अन्य फोन के मुकाबले में अधिक आर्टिफैक्ट नज़र आ रहा हैं अब देखना है आम लोगों को कितना पसंद आ रहा है और इसकी डिमांड कितनी हो रही है। एक अन्य रिव्यू में कहा गया है कि इसके प्राइज को लेकर लोगों में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन 108 मेगापिक्सल कैमरा के आगे मजबूर भी हो सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों