जैसे-जैसे त्योहार और करीब आ रहा है बजारों में शॉपिंग को लेकर भीड़ उमड़ रही है। हर कोई इस त्योहार में अपने और अपने घर के लिए समान जल्दी से जल्दी खरीदना चाहता है। अगर आप भी इस त्योहार में अपने घरों के लिए फ्रिज, वाशिंग मशीन का शॉपिंग करना चाहती है तो Amazon पर चल रही सेल का फायदा उठा सकती है। इसमें आपको तकरीबन हर तरहे के फ्रिज और वाशिंग मशिन काफी डिस्काउंट पर मिल जायेगी। तो फिर देरी किस बात की है Great Indian Festival sale में 20 से 40 प्रतिशत के डिस्काउंड के साथ-साथ Cash back शॉपिंग करने के लिए तैयार हो जाएं इससे पहले सेल खत्म ना हो जाएं। तो चलिए इन समानों को online ऑर्डर करने-
इसे भी पढ़ें: Amazon Sale 2019: त्योहारों पर अपने प्रियजनों को देना है गिफ्ट तो 300 से 3000 रुपये वाले ये ऑप्शन होंगे बेस्ट
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
घर में फ्रिज किसे पसंद नहीं है। लेकिन मलाल यह रहता है कि घर में एक बड़ा फ्रिज है टु डोर वाला फ्रिज हो। जिमसे अधिक से अधिक समान को रख जा सके। महिलाएं अक्सर यह सोचती है कि अगर बड़ा फ्रिज होता तो घर में बचा हुआ खना जो अक्सर फ्रिज में जगह ना होने की वजह से फेक देना पड़ता है उसे असानी से फ्रिज में रख देते। अमेजन इस त्योहारको देखते हुए 2 डोर वाला फ्रिज आपके लिए बेहद ही सस्ते दाम में लेकर आया है। अगर आपके पास पैसे की तंगी भी है तो इसे EMI पर असानी से खरीद सकती है।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
आजकल महिलाओं के लिए कपड़ा साफ करना मूसिबत सा लगता है। सप्ताह भर काम के बाद हाथों से कपड़ा साफ करना तो और भी मूसिबत लगता है। ऐसे महिलाएं सोचती है कि कास मेरे भी घर में एक वाशिंग मशिन हो और बिना किसी मेहनत के पूरे हफ्ते का कपड़ा आराम से साफ कर दिया जाए। इस बार अमेजन इसी को देखते हुए बेहतर से बेहतर वाशिंग मशिन डिस्काउंट प्राइज पर लेकर आया है। तो फिर देर किस बात कि अभी ऑर्डर करना स्टाट करें।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की जनपथ मार्केट से करें बेस्ट शॉपिंग
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
समय के साथ तकनीक में सुधार हुआ, किचन में सुविधाएं भी बेहतर होती गईं। वहीं, घरों में किचन एक ऐसा स्थान है जहां महिलाएं का ज्यादा से ज्यादा समय बिताती है। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खाने से निकलने वाले धुएं को किचन से बाहर निकालने के लिए चिमनी को इस्तेमाल करना चाहिए। अगर इस त्योहार में आप भी स्वास्थ्य रहना चाहती है तो अपने किचन में चिमकी लगाना ना भूले। अमेजन ने Great Indian Festival sale अपके सेहत को ध्यान में रखते हुए बेहतर डिस्काउंड में चिमनी को लेकर आया है। यही नहीं इसे खरीदे पर 500 का cash back भी मिल रहा है। तो इस त्योहार अपने किचन को नया लुक देने के लिए चिमनी का शॉपिंग जरुर करें।
तो फिर देरी किस बात की। आज और अभी से अपना लैपटॉप उठाइएं और अपनो को इस त्योहार में किचन को स्मार्ट बनाने के लिए तैयार हो जाएं । इससे पहले Great Indian Festival sale खत्म ना हो जाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।