भारतीय संस्कृति में त्योहारों पर अपने प्रियजनों को गिफ्ट देना आर्शीवाद की तरह माना जाता है। हर कोई अपने से बड़े और छोटे को कोई है ना कोई गिफ्ट जरुर देता है। ऐसे में अगर दिपावली और करवा चौथ का त्योहार सामने हो तो गिफ्ट का महत्व और भी बढ़ जाता है। खासकर महिलाएं इस सोच में पड़ जाती है कि आखिरकार एक सस्ता और अच्छा सा गिफ्ट कहां से खरीदा जाये। लेकिन इस भाग-दौड़ के समय में किसी के पास इतना समय नहीं रहता है कि किसी दुकान में जाकर अपने पति-पत्नि, बेटा-बेटी या परिवार के किसी अन्य सदस्य को एक अच्छी सी चीज खरीद के गिफ्ट कर सकें। ऐसे में हमें online शॉपिंग करना याद आता है। खैर, अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अमेजन के Great Indian Festival sale में आप घर बैठें 20 से 70 प्रतिशत तक के डिस्काउंट में प्रोडक्ट्स खरीद कर अपने प्रियजनों को दिपावली और करवा-चौथ का गिफ्ट कर सकती हैं। तो देर किस बात की लीजिए अपना लैपटॉप और मोबाइल और इन चीजों को तुरंत ऑर्डर करें।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस बाजार में आपको मिलेंगे सस्ते में बेस्ट फुटवियर
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
दिवाली में लाइटों से अपने घर को सजाना किसे पसंद नहीं है। हर कोई दिपावली के दिन अपने घर को लाइट्स के रोशनी से जगमगाना चाहता है। ऐसे में जरुरत हो जाती है कि कहां से सस्ते और अच्छे रंग-बिरंगे लाइट खरीदा जाएं। तो अमेजन का सेल इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। अमेजन 20 मीटर का वाटरफ्रूप प्रीमियम क्लालिटी का लाइट्स लेकर आया है जो आपके घरों के लाइट Decoration के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। XERGY 20 Meter Wedding Diwali Festival ladi rice light आपको पूरे एक साल का वारंटी भी दे रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात कि यह लाइट Environmental-friendly है।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
बदलते समय के साथ हर कोई बदलना चाहता है। और जब बात मोबाइल को लेकर हो तो महिलाएं इसमें पिछे क्यों रहे। बहरहाल, अगर इस करवा चौथ या दिपावली में अपने पती को कोई गिफ्ट देना है तो उसके लिए Portronics का माइक्रो ब्लूटूथ इयरफोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। तकरीबन 12 घंटे की बैटरी पावर इस माइक्रो ब्लूटूथ इयरफोन में हैं। साथ ही 1 साल का वारंटी भी है। इस ब्लूटूथ माइक्रो इयरफोन के साउड में बेस जो है वह आपको जरुर दिवाना बना देगी क्योंकि खुद लेखक भी इस इयरफोन का दिवाना है। गिफ्ट के लिए यह एक अच्छ विकल्प हो सकता है।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
आजकल 70 से 80 प्रतिशत तक डिजिटल तरीके से ही हो जाता है। लेकिन जब यही काम मोबाइल से होने लगते हैं तो उसका बैटरी लगातार खत्म होना लाजमी है। ऐसे हर कोई चार्जर प्वाइंट खोजता है कि कैसे मोबाइल को चार्ज करें। फिर ध्यान आता है कि कास मेरे पास भी पावर बैंक होता तो मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर जाना नहीं पड़ता। इस त्योहार में इसी कमी को दूर करने के लिए अपनो को Mi-10000mAH का पावर बैंक गिफ्ट कर सकती है। Mi-power+banks 1 साल का वारंटी भी साथ में दे रहा है। यह गिफ्ट सामने वाले को जरुर पसंद आएगी। तो फिर जल्दी से इस त्योहार में अपनो को गिफ्ट करने के लिए तैयार हो जाएं।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
एक ही समान अगर कोइ दो-दो काम करता हो क्या कहना। यानी सिंपल शब्दों में 2 इन one । Prestige का मिक्सर ठीक यहीं काम करता है। ऑफिस के लिए देरी हो रही है और नाश्ता बनाने का मन नहीं कर रहा है तो सिर्फ 5 मिनट में Prestige का यह मिक्सर जूस बनाने के लिए यह तैयार है। बस आपको इसके अंदर फ्रूट डालने की देरी है। दूसरा फायदा यह है कि किसी भी तरह के मसाले को पिसने के लिए Prestige का यह मिक्सर बेहतरीन है। तो फिर देरी किस बात की इस त्योहार अपनों के साथ खुशियां बाटने के लिए Prestige mixer को गिफ्ट करना कतई ना भूले। यह गिफ्ट सामने वाले को जरुर पसंद आने वाली है।
इसे भी पढ़ेें: दिल्ली की जनपथ मार्केट से करें बेस्ट शॉपिंग
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
पिंक कलर मतलब महिलाओं का पसंदीता कलर। Fastrack का यह घड़ी भी कुछ इसी तरह का है। जब कोइ branded समान सस्ता और अच्छा हो तो इसे लेने में कोइ संकोच नहीं करता है, और जब त्योहारों का सीजन चल रहा हो तो branded समानों का क्रेज महिलाओं में और भी बढ़ जाती है। Fastrack भी कुछ इसी तरह का घड़ी डिस्काउंट प्राइज में लेकर आया है और amazon पर इसे असानी से दिए गए लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकती हैं। अगर इसकी खासियत की बात करें तो 1 साल के वारंटी के साथ आपको और भी कलर में यह घड़ी मिल जाएगी। इस करवा-चौथ और दिपावली में गिफ्ट के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
त्योहार कोई भी हो लेकिन कपड़ों और शरीर से सुगंध बिल्कुल बेहतरीन आनी चाहिए। यह किसी भी महिला की खासियत होती है। यही वजह है कि महिलाएं अपने ब्यूटी के मामले में हमेशा सजग रहती है। इसी ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए Amazon, Great Indian Festival sale में महिलाओं के लिए Fragrance में बेहतरीन छूट लेकर आया है। इस करवा चौथ और दिवाली में किसी को गिफ्ट करने के लिए United Colors Benetton Colours का Purple फिमेल Fragrance अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वैसे Purple कलर का ड्रेस और Purple Fragrance की महक आपके त्योहार को चार चांद जरुर लगाएगी।
तो फिर देरी किस बात की। आज और अभी से अपना लैपटॉप उठाइएं और अपनो को इस त्योहार में गिफ्ट करने के लिए तैयार हो जाएं । इससे पहले Great Indian Festival sale खत्म ना हो जाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।