घर की सफाई में आमतौर पर महिलाओं का काफी वक्त लग जाता है और जब बात फेस्टिव सीजन की हो तो महिलाएं घर की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देती हैं। घर को बीमारियों से दूर रखने के साथ घर-बार की सुंदरता निखारने के लिए भी सफाई अहम हो जाती है। त्योहारों में घर सुंदर दिखे, इसके लिए घर के कोने-कोने को चमकाया जाता है। देखने में आता है कि महिलाएं घर के छोटे-बड़े सामान से लेकर फर्श तक की रगड़-रगड़ कर सफाई करती हैं। इस मेहनत का असर भी घर में साफ नजर आता है, घर दमकता हुआ नजर आता है, लेकिन इस दौरान कई बार बहुत ज्यादा मेहनत करने की वजह से महिलाओं का शरीर भी दर्द करने लगता है। अगर आप भी घर की सफाई को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं फर्श की सफाई के कुछ आसान से टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप बिना बहुत ज्यादा मेहनत किए अपने घर के फर्श को चमचमाता हुआ बना सकती हैं-
कई बार फर्श के जिद्दी दाग साफ करने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है। महीनों से जमी हुई गंदगी को भी नींबू की कुछ बूंदें मिनटों में हटा देती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके घर में आए मेहमान घर की खूबसूरती देखकर तारीफ किए बिना ना रह सकें तो आपको नींबू से फ्लोर की सफाई के बारे में जरूर सोचना चाहिए। इसके लिए आप नींबू का रस एक बाल्टी पानी में मिला लीजिए। आप पाएंगी कि इस पानी से फर्श की सफाई से घर के दाग आसानी से साफ हो जाएंगे और पूरा फर्श जगमगाता हुआ नजर आएगा।
कपड़ों की सफाई के लिए आप जिस फेब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करती हैं, उसे आप अपने फर्श की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने पर इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने दागों को ठीक से नहीं पोंछा तो इसके निशान छूट सकते हैं।
फर्श पर आमतौर पर गंदे हो ही जाते हैं। अगर घर चारों तरफ से कवर्ड नहीं है तो घर में धूल-मिट्टी ज्यादा आने की वजह से फर्श और भी ज्यादा गंदा हो जाते हैं। फर्श को साफ रखने के लिए आजकल बाजार में फ्लोर कवर करने वाले विशेष प्रकार के प्लास्टिक मैट भी मिलते हैं। अच्छी बात ये है कि इन्हें साफ रखना भी आसान होता है।
Read more : घर से पेंट की स्मेल को दूर करने के स्मार्ट टिप्स
अपने घर का फ्लोर चमकाने के लिए ऐथेनॉल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बाल्टी पानी में एक चम्मच ऐथेनोल मिलाकर पोछा लगाएं। इससे फर्श पर लगे हर तरह के दाग-धब्बे पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
अगर आपको घर का फर्श गंदगी से काला नजर आ रहा है तो आप सिरके से कालापन आसानी से छुड़ा सकती हैं। अगर बात काले और लाल रंग की टाइल्स की करें, तो अन्य रंगों की तुलना में ये जल्दी गंदे हो जाते हैं। इनकी सफाई के लिए 1 कप सिरका 1 बाल्टी पानी में मिलाएं और फिर उससे फर्श की सफाई करें। इससे आपके घर का फर्श चमकने लगेगा।
अमोनिया गंदगी साफ करने के लिए एक अचूक उपाय है। फर्श की सफाई के लिए एक बाल्टी पानी में 1 कप अमोनिया मिला लें। अब इस पानी से फ्लोर की सफाई कर लें। चूंकि अमोनिया की गंध बहुत तेज होती है, इसीलिए आपको इससे थोड़ा असहज महसूस हो सकता है। इसके लिए आप सफाई करते वक्त घर के खिड़की दरवाजे खोलकर रखें। चाहें तो अपनी नाक पर कपड़ा भी बांध सकती हैं।
अगर आपके घर में ब्लैक मार्बल वाला फर्श है तो एसिडिक चीजें जैसे कि सिरके या नींबू के इस्तेमाल से वे खराब हो सकते हैं। ऐसे फ्लोर्स को चमकाने के लिए आप हल्के गुनगुने पानी में साबुन मिलाकर सफाई कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।