घड़ियों के बगैर जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। समय जानना और उसकी रफ्तार से तालमेल बैठाना जीवन का अनिवार्य अंग है। अक्सर कहा जाता है कि समय ठीक है तो सब कुछ ठीक है। इसीलिए घर में घड़ियों का ठीक होना बहुत अहम है। घड़ियां न सिर्फ जीवन का, बल्कि घर का भी अहम हिस्सा होती हैं।
बहुत कम लोग जानते हैं कि यही घड़ियां शुभाशुभ प्रभाव भी देती हैं। सही दिशा में लगी और सही समय बताने वाली घड़ी आपके बुरे वक्त को अच्छे वक्त में बदल सकती है तो वहीं रुकी हुई, बंद या खराब घड़िया आपकी तरक्की की राह में बाधा बन सकती है। आइए वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल से जानते हैं घर में घड़ियों को लगाने से जुड़े वास्तु टिप्स-
घड़ियों को घर में कहां लगाना शुभ फलदायी है और कहां लगाना अशुभ, यह जानना आपके लिए भी बहुत जरूरी है। वास्तु और फेंग्शुई में घड़ियों को लगाने के सही स्थान का तर्क सहित वर्णन किया गया है। यह भी बताया गया है कि घडियों को कहां नहीं लगाना चाहिए। अक्सर महिलाएं बेडरूम में आकर्षक दिखने वाली बड़ी दीवार घड़ी का इस्तेमाल करती हैं। फेंग्शुई के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: जब खर्चा हो आउट ऑफ कंट्रोल तो चाइनीज कॉइन से खुल जाएगी आपकी किस्मत
बेडरूम में कभी भी बडी दीवार घड़ी न लगाएं। बेडरूम जीवनसाथी के साथ आराम करने और अंतरंग लम्हे साथ बिताने का स्थान होता है। यहां वक्त आपकी रफ्तार के अनुसार चलना चाहिए, न कि आप वक्त की रफ्तार से चलने को मजबूर हों। फेंग्शुई के अनुसार, बेडरूम में दीवार घड़ी के स्थान पर छोटा सा अलार्म क्लॉक रखा जा सकता है, जिसे आप अपनी सहुलियत के अनुसार इस्तेमाल कर सकें।
Image Courtesy : Freepik
इसे जरूर पढ़ें: घर में नहीं टिक रहा है पैसा तो इन कारगर तरीकों से दूर करें वास्तुदोष
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।