कहते हैं पैसा हाथ का मैल है। घर-परिवार और रिश्ते-नातों के बीच पैसे की दीवार नहीं आनी चाहिए। लेकिन यह भी सच है कि पैसा हमारी हर तरह की जरूरत पूरी करने का माध्यम है। पैसों की सही व्यवस्था होने पर आप घर के बजट की ठीक तरह से प्लानिंग कर पाती हैं, सेविंग्स और शॉपिंग में बैलेंस रख पाती हैं और आने वाले समय के हिसाब से अपनी तैयारी रख पाती हैं। इसमें दो राय नहीं कि पैसे का संबंध बहुत हद तक मानसिक सुकून से है। अगर आपके जीवन में पैसे की आमद ठीक-ठाक है तो मानसिक सुकून भी बना रहता है, लेकिन अगर खर्चों की तुलना में पैसे का आना कम होता है तो मानसिक सुकून छिन जाता है। ऐसा ही तब भी होता है जब अचानक कोई बड़ा खर्च आपके सामने आ जाए।
घर का बजट बिगड़ने की स्थिति में कई बार अहम जरूरतों के लिए भी खर्च वहन करने के लिए पैसों की कमी पड़ जाती है, जिससे महिलाओं को तनाव भी बढ़ जाता है। वहीं आज भी ज्यादातर घरों में महीने के खर्च का दायित्व महिलाओं को ही वहन करना होता है। घर-परिवार के स्वास्थ्य और जरूरत के सामान खरीदते हुए महिलाओं को कहीं ना कहीं खर्च पर लगाम लगानी पड़ती है और कुछ खर्चों को अगले महीने पर टालने की स्थिति आ जाता है, क्योंकि उनके पास उस महीने का बजट सीमित होता है। अगर आपको भी खर्च आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे खर्च की चिंता सता रही है, तो यह लेख निश्चित तौर पर आपके लिए है। आज वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल आपको ऐसे चमत्कारी फेंगशुई गैजेट के बारे में आपको बता रहे हैं, जो न सिर्फ आपके खर्च को काबू में रखते हैं, बल्कि घर में पैसे की आमद बढ़ाने में भी सहायता करते हैं और आपको मानसिक सुकून भी प्रदान करते हैं।
ये चमत्कारी गैजेट हैं चीनी सिक्के और घंटियां। तांबे से निर्मित गोल सिक्के, जिनके बीच में वर्गाकार छिद्र होता है, फेंगशुई में काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ये सिक्के और घंटियां उसी तरह शुभ एवं लाभकारी माने जाते हैं, जिस प्रकार हिंदू परंपरा में गणेश व लक्ष्मी के चांदी के सिक्के। इन गैजेट्स का इस्तेमाल करते हुए इन बातों का ध्यान रखें-
इसे जरूर पढ़ें: घर में चाहिए खुशहाली तो फौरन अपनाएं ये फेंगशुई टिप्स
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।