घर परिवार में खुशियां रहें और परिवार के सभी लोगों के बीच गर्मजोशी हो, हर महिला की यही कामना होती है। लेकिन कई बार घरों में वास्तु दोष और ग्रह दोष की समस्या देखने को मिलती है, जिससे गृह क्लेष और अशांति जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसे दूर करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपाय करती हैं ताकि उनका जीवन शांति से चलता रहे। इस समस्या को दूर करने के लिए फेंग्शुई और वास्तु उपाय काफी ज्यादा मददगार माने जाते हैं। अगर आपकी जिंदगी में बार-बार समस्याएं आ रही हैं और कई उपाय अपनाने के बावजूद आपको उनका हल नहीं मिल रहा तो इन उपाय को अपनाकर आप अपने घर से और जीवन से वास्तु दोष को मिटा सकती हैं। इसके लिए कई महिलाएं घर में लाफिंग बुद्धा और कछुआ रखती हैं, जिससे घर में खुशहाली रहे। लाफिंग बुद्धा घर में रखने से क्या प्रभाव पड़ता है और इसे रखते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं -
धन के लिए खरीदकर ना लाएं लाफिंग बुद्धा
वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल बताते हैं,
इसे जरूर पढ़ें: गुड लक को घर से दूर कर सकती हैं रुकी हुई और बंद घड़ियां, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
लाफिंग बुद्धा इस तरह देता है शुभ फल
मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा है लाफिंग बुद्धा
एस्ट्रो और वास्तु कंसल्टेंट रिद्धि बहल बताती हैं,
घर में लाफिंग बुद्धा रखना तभी शुभ फल देता है, जब उसे कोई दूसरा इंसान गिफ्ट में देता है। लाफिंग बुद्धा को अपने लिए क्यों नहीं खरीदना चाहिए, इस बारे में महिलाओं को जानकारी कम ही होती है। दरअसल लाफिंग बुद्धा का कनेक्शन चीनी ज्योतिष विद्या फेंगशुई से है और माना जाता है कि अपने लिए धन-समृद्धि की कामना से लाफिंग बुद्धा खरीदना स्वार्थ का पर्याय है।
इसे जरूर पढ़ें:आमदनी बढ़ानी है तो लाफिंग बुद्धा को घर में इन जगहों पर रखें
चीन में सकारात्मक जीवनशैली के लिए लाफिंग बुद्धा का महत्व
भारत में लाफिंग बुद्धा को सजावटी सामान के रूप में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन चीन के निवासी लाफिंग बुद्धा की खरीदारी को लेकर अलग रवैये के हैं। वे कभी लाफिंग बुद्धा अपने लिए नहीं खरीदते। इसके पीछे उनकी मान्यता यह है कि किसी भी इंसान को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए कि वे अपने लिए धन और खुशहाली की चाहत पूरी करने के लिए लाफिंग बुद्धा खरीदे।
इसे जरूर पढ़ें:कहीं वास्तुदोष के कारण तो नहीं बढ़ रहा आपका कर्ज, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करते हुए सेल्फिश होना अच्छा नहीं
अगर लाफिंग बुद्धा दूसरों को इसलिए गिफ्ट किया जाए कि उनसे बदले में कुछ मिलने की कामना हो तो भी इसका सकारात्मक असर नहीं होता है। ऐसे में लाफिंग बुद्धा जब भी किसी को गिफ्ट करें तो मन में किसी तरह का स्वार्थ ना रखें तभी इस अलौकिक मूर्ति से आशीर्वाद मिलने की संभावना होती है। यानी अगर आप सच्चे मन से किसी के लिए अच्छा सोचते हैं और उनकी तरक्की की कामना करते हैं तो उन्हें लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों