घर परिवार में खुशियां रहें और परिवार के सभी लोगों के बीच गर्मजोशी हो, हर महिला की यही कामना होती है। लेकिन कई बार घरों में वास्तु दोष और ग्रह दोष की समस्या देखने को मिलती है, जिससे गृह क्लेष और अशांति जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसे दूर करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपाय करती हैं ताकि उनका जीवन शांति से चलता रहे। इस समस्या को दूर करने के लिए फेंग्शुई और वास्तु उपाय काफी ज्यादा मददगार माने जाते हैं। अगर आपकी जिंदगी में बार-बार समस्याएं आ रही हैं और कई उपाय अपनाने के बावजूद आपको उनका हल नहीं मिल रहा तो इन उपाय को अपनाकर आप अपने घर से और जीवन से वास्तु दोष को मिटा सकती हैं। इसके लिए कई महिलाएं घर में लाफिंग बुद्धा और कछुआ रखती हैं, जिससे घर में खुशहाली रहे। लाफिंग बुद्धा घर में रखने से क्या प्रभाव पड़ता है और इसे रखते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं -
वास्तु एक्सपर्ट नरेश सिंगल बताते हैं,
'सुख और समृद्धि के प्रतिक लाफिंग बुद्धा का फेंग्शुई में काफी महत्व है। हमेशा हंसता और जीवंत दिखना लाफिंग बुद्धा महिलाएं अपने घरों में रखती हैं ताकि उनके परिवार के लोग भी इसी तरह खुश रहें। अक्सर जब लोग तनाव में होते हैं, तो लाफिंग बुद्धा को देखते ही उनका तनाव दूर हो जाता है और उनके मन को शांति मिलती है। फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से जीवन में सकारात्मक बदलाव नजर आते हैं, इसीलिए लाफिंग बुद्धा को घर, दुकान या वर्कप्लेस पर रखना अच्छा माना गया है। लेकिन एक महत्वपूर्ण बात ये है कि फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को अपने लिए खरीदना अच्छा नहीं माना गया है।'
इसे जरूर पढ़ें: गुड लक को घर से दूर कर सकती हैं रुकी हुई और बंद घड़ियां, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
एस्ट्रो और वास्तु कंसल्टेंट रिद्धि बहल बताती हैं,
'घर में लाफिंग बुद्धा रखने से नेगेटिव विचारों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इससें डिप्रेशन नहीं होता है और इससे मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है। इसका असर ये होता है कि महिलाएं खुशमिजाज रहती हैं। इससे फैमिली बॉन्डिंग बढ़ती है और परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते समरसता पूर्ण होते हैं।'
घर में लाफिंग बुद्धा रखना तभी शुभ फल देता है, जब उसे कोई दूसरा इंसान गिफ्ट में देता है। लाफिंग बुद्धा को अपने लिए क्यों नहीं खरीदना चाहिए, इस बारे में महिलाओं को जानकारी कम ही होती है। दरअसल लाफिंग बुद्धा का कनेक्शन चीनी ज्योतिष विद्या फेंगशुई से है और माना जाता है कि अपने लिए धन-समृद्धि की कामना से लाफिंग बुद्धा खरीदना स्वार्थ का पर्याय है।
इसे जरूर पढ़ें: आमदनी बढ़ानी है तो लाफिंग बुद्धा को घर में इन जगहों पर रखें
भारत में लाफिंग बुद्धा को सजावटी सामान के रूप में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन चीन के निवासी लाफिंग बुद्धा की खरीदारी को लेकर अलग रवैये के हैं। वे कभी लाफिंग बुद्धा अपने लिए नहीं खरीदते। इसके पीछे उनकी मान्यता यह है कि किसी भी इंसान को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए कि वे अपने लिए धन और खुशहाली की चाहत पूरी करने के लिए लाफिंग बुद्धा खरीदे।
इसे जरूर पढ़ें: कहीं वास्तुदोष के कारण तो नहीं बढ़ रहा आपका कर्ज, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
अगर लाफिंग बुद्धा दूसरों को इसलिए गिफ्ट किया जाए कि उनसे बदले में कुछ मिलने की कामना हो तो भी इसका सकारात्मक असर नहीं होता है। ऐसे में लाफिंग बुद्धा जब भी किसी को गिफ्ट करें तो मन में किसी तरह का स्वार्थ ना रखें तभी इस अलौकिक मूर्ति से आशीर्वाद मिलने की संभावना होती है। यानी अगर आप सच्चे मन से किसी के लिए अच्छा सोचते हैं और उनकी तरक्की की कामना करते हैं तो उन्हें लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।