जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में चल रहे अमेजन इंडिया फैशन वीक में फ्स्ट डे बॉलीवुड का तड़का लगाने के लिए जहां डायना पेंटी और वानी कपूर रैंप पर नजर आई थीं, वहीं इस फैशन वीक के दूसरे दिन बंगाली ब्यूटी का जादू रैंप पर दिखाई दिया।
बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बासु ने अमेजन इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन रैंप पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। फैशन डिजाइनर करिश्मा एंड दीपा सोंधी का लहेंगा पहनकर रैंप पर वॉक की।
अमेजन फैशन वीक में दूसरे दिन चला बंगाली ब्यूटी का जादू
जहां एक तरफ फैशन डिजाइनर करिश्मा एंड दीपा सोंधी के लहेंगे में बिपाशा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी, वहीं दूसरी तरफ एक और बंगाली ब्यूटी रिया चक्रवर्ती भी रैंप पर वॉक करते हुए नजर आईं।
रिया चक्रवर्ती ने फैशन डिजाइनर रिना डाका के कलेक्श्न को शोकेज़ किया। रिया चक्रवर्ती ने see through dress पहनी हुई थी और वो anchor length boots के साथ, जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रही थी।
बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी कही जाने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बासु salmon pink लहेंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
अमेजन फैशन वीक के दूसरे दिन भी इंडियन क्लेक्शन बहुत ज्यादा नजर आया। फैशन डिजाइनर निकाशा का इंडियन क्लेक्शन इस फैशन वीक के दूसरे दिन छाया रहा।
फैशन डिजाइनर मालिनी रमानी का क्लेक्शन काफी tribal और beach-y था।
100 से ज्यादा डिजाइनर्स का दिखेगा कलेक्शन
अमेजन फैशन वीक में इस बार लगभग 100 से ज्यादा डिजाइनर्स participate करेंगे जिसमें इंडिया के कई मशहूर डिजाइनर अपना क्लेक्शन का जलवा रैंप पर बिखेरेंगे।
Read more: Amazon India Fashion Week Autumn Winter 2018, देखिए डायन पेंटी का इंडियन स्टाइलिश लुक
पहले और दूसरे दिन रहा इंडियन क्लेक्शन का जलवा
अमेजन फैशन वीक के पहले दिन जान-माने फैशन डिजाइनर सांमत चौहान का क्लेक्शन बहुत ही बेहतरीन था। साथ ही श्यामल भूमिका के क्लेक्शन में खूबसूरत साडियां और ब्राइडल लेहेंगें की कमी नहीं थी। इस फैशन वीक के पहले दिन खूबसूरत लेहेंगे और साड़ियों के क्लेक्शन ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। शो स्टॉपर बोलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस डायना पेंटी ने मशहूर फैशन डिजाइनर्स श्यामल भूमिका की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी। ड्रेस इंडियन लुक के साथ काफी स्टाइलिश नजर आ रही थी।
अगर इस फैशन वीक के दूसरे दिन की बात की जाएं तो बंगाली ब्यूटी बिपाशा फैशन डिजाइनर करिश्मा एंड दीपा सोंधी के क्लेक्शन में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
अमजेन इंडिया फैशन वीक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 18 मार्च तक चलेगा। इस फैशन वीक का जैसा पहला और दूसरा दिन रहा उम्मीद है कि वैसे ही अन्य तीन दिनों में भी इंडियन क्लेक्शन लोगों को पसंद आएगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों