गाने सुनना और बजाना किसे पसंद नहीं। जब भी कभी खाली टाइम मिलता है लोग अपने म्यूजिक सिस्टम को ऑन कर लेते हैं और म्यूजिक के साथ वो भी गुनगुनाने लगते हैं। लेकिन, अगर म्यूजिक का साउंड थोड़ा काम हो तो मजा नहीं आता। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि क्यू ना एक बड़ा और अधिक साउंड वाला म्यूजिक सिस्टम खरीदा जाए। फेस्टिवल सीजन का समय चल रहा है और ऐसे में घर के लिए खरीदारी अपने चरम पर है। हर कोई अपने और अपने घर के लिए कुछ न कुछ नए सामान जरूर खरीद रहा है। इस फेस्टिवल सीजन में खरीदारी करने का एक सबसे बड़ा कारण है तो वो है सेल। सेल में कपड़े, बैग, कॉस्मेटिक आदि सामनों पर भारी सेल है तो वही इलेक्टॉनिक सामानों पर भी है। इलेक्टॉनिक सामानों में कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जो आप को बेहद पसंद आने वाले है। बहरहाल,
Amazon का Great India Festival सेल कुछ ऐसे ही आकर्षण और बेहरतर छूट पर म्यूजिक सिस्टम को लेकर आया है। वायर कनेक्टेट या ब्लूटूथ कनेक्टेट म्यूजिक सिस्टम हो, आप यहां सब आसानी में खरीद सकती है। अगर इस फेस्टिवल सीजन अपनों को कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान गिफ्ट भी देना हो तो यह अच्छा विकल्प है। Amazon 2000 से 5000 रूपए के बीच में कुछ ऐसे म्यूजिक सिस्टम को लेकर आया जिसे आप को एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए। इस सेल में आपको अनेको ब्रांड के म्यूजिक सिस्टम आसानी और सस्ते में घर बैठें मिल जाएंगी। तो चलिए जानते है कौन-कौन से म्यूजिक सिस्टम बेस्ट है इस फेस्टिवल सीजन में खरीदने के लिए -
इसे भी पढ़ें: Amazon Prime sale: त्योहारों के लिए परफेक्ट है ये बेडशीट, खिड़की और टेबल कवर
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Amazon i ball ब्रांड का यह म्यूजिक सिस्टम महज 2499 रुपए में लेकर आया है। इसमें आपको तकरीबन 5400 रुपए की बचत हो रही है। यह म्यूजिक सिस्टम फुल्ली रिमोट कंट्रोल है। इसे अपने टीवी से भी कनेक्ट कर सकती है। अगर अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से भी कनेक्ट करना है तो इसे आसानी से कनेक्ट कर सकती है। बात करें इसके साउंड क्वॉलिटी की तो इसका बेस आपको दिवाना कर देगा अगर आप इससे गाने सुनती है। इस डील में आपको इससे सस्ता म्यूजिक सिस्टम कम ही मिलेंगा। तो फिर जल्दी से इसे खरीदने का प्लान करें।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
JBL के म्यूजिक सिस्टम के बारे में अधिक जानकारी आपको देने की शायद ही पड़े। फिर भी आप के जानकारी के लिए बता दे की अमेजन इस सिस्टम पर आपको 43 प्रतिशत तक का छूट दे रहा है। jbl का यह म्यूजिक सिस्टम वायरलेस है यानि आप इसे अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर के आसानी से चला सकती है। इस चाहें तो अपने गाड़ी या किसी अन्य जगह आसानी से बजा सकती है। इसे एक बार चार्ज करने पर तकरीबन 8 घंटे तक लगातार गाने बजा सकती है। साथ ही इस ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम में fm भी है। जब भी आप को रेडियो सुनने का मन हो इसी fm मोड पर कर के आसानी से fm सुन सकती है।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
इसके नाम से ही आपको मालूम चल गया होगा की यह ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम है। जी हां, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम ही है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसे आप अपने मोबाइल और टीवी से कनेक्ट नहीं कर सकती है। फिलिप्स के इस म्यूजिक सिस्टम के रिव्यु बेहद सही है। लोग इसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसका बेस साउंड बेहद ही अच्छी क्वालिटी की है। एक और बात फिलिप्स आपको इस खरीदारी पर पुरे एक साल का वार्रन्टी भी दे रहा है। इसे अपने या अपने प्रियजनों को गिफ्ट करने के लिए भी खरीद सकती है।
इसे भी पढ़ें: Amazon Sale: टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट सहित स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, आप भी उठाये फायदा
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
अगर आपको अपने रूम के सभी कोने में एक-एक म्यूजिक बॉक्स लगाना हो तो Intex का यह म्यूजिक सिस्टम बेहद ही अच्छा है। intex के दिए हुए 4 छोटे-छोटे म्यूजिक बॉक्स को रूम के सभी कोने में हैंग कर सकती है और बेस सिस्टम को किसी एक जगह रख सकती सकती है। जब रूम के चारों कोने से आपको गाने की साउंड सुनाई देगी उसका कोई मुकाबला नहीं। जी हां- Intex का 4.1 channel multimedia speakers आपको कुछ ऐसा ही म्यूजिक साउंड का आनंद देने वाला है। महज़ 2000 रुपए में इससे अच्छा आपको म्यूजिक सिस्टम नहीं मिल सकता।
तो फिर देर किस बात की है आज और अभी ही इसे आर्डर करिए इससे पहले कि फेस्टिवल सीजन का यह धमाकेदार ऑफर्स खत्म न हो जाए। इस फेस्टिवल सीजन में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर इतना छूट कही आप के हाथ से निकल न जाए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।