दुबई शॉपिंग फेस्टिवल शुरु हो चुका है। शॉपिंग लवर्स को हर साल इस फेस्टिवल का इंतज़ार रहता है। इस साल 700 ब्रांड्स की 3200 आउटलेट्स पर सेल लगी है। हर वीकेंड पर लोगों के लिए कई सारे सरप्राइज़िज़ हैं। इसके अलावा आपको दुबई में अलग-अलग वेरायटी के कई सारे फूड ट्रक्स मिलेंगे। इस शॉपिंग फेस्टिवल में कई फेमस आर्टिस्ट परफोर्म करेंगें, जबरदस्त आतिशबाज़ी होगी। इतना ही नहीं दुबई घूमने के लिए तो बेहद खूबसूरत जगह है ही लेकिन शॉपिंग के लिए इससे बेस्ट और कुछ नहीं है। इस शॉपिंग फेस्टिवल में Dubai Creek plus mega raffles भी है जिसमें आप लाखों रुपये की लेटेस्ट कार और खूब सारे पैसे भी जीत सकती हैं। अब ये फेस्टिवल दुबई में कब तक चलने वाला है और दुबई में कौन से सामान की शॉपिंग आप कहां से करें आइए आपको बताते हैं।
कब से कब तक चलेगा दुबई शॉपिंग फेस्टिवल-26 दिसंबर 2018 से 2 फरवरी 2019 तक
कहां से करें शॉपिंग
गलोबल विलेज, अल रिग्गा स्ट्रीट, दुबई मॉल, नाइट सॉक, लूलू विलेज, अल फाहिदि, गोल्ड सॉक, लामसी प्लाज़ा, प्रोमिनेड दुबई फेस्टिवल सिटी, अल सीफ स्ट्रीट, द लयाली दुबई कॉन्सर्ट, देरा सिटी सेंटर, फेस्टिवल वॉटरफ्रंट सेंटर, डीएसएफ डेज़र्ट कैम्प, मॉल ऑफ एमिराट्स, ड्रेगन मार्ट, मेरकाटो शोपिंग मॉल, आईबीएन बतूता मॉल
ये सब वही जगह हैं जहां पर दुबई शोपिंग फेस्टिवल लगा है। आप जहां पर भी हों और जो भी मार्केट आपके पास हो आप वहां तो जा ही सकते हैं। लेकिन किस मार्केट में आपको शोपिंग करने के लिए क्या बेस्ट मिलेगा आइए आपको ये भी बताते हैं।
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में क्या खरीदें
कपड़े- हर लड़की बड़े ब्रांड्स के कपड़े पहनने के लिए क्रेज़ी होती है और जब आपको आपके फेवरेट ब्रांड्स Prada, Christian Louboutin, Armani और Burberry से लेकर Jack & Jones, BOGGI, Verri, Billionaire और Bebe सब सेल में मिलें तो भला ये चांस आप कैसे मिस कर सकती हैं। दुबई शोपिंग फेस्टिवल में इन सभी ब्रांड्स पर भारीभरकम सेल होती है तो आप अगर अच्छे कपड़े पहनने की शौकीन हैं तो आपकी सारी पॉकेट इन्ही ब्रांड्स पर पैसे खर्च करते करते खत्म हो जाएगी।
परफ्यूम्स-आप अपनी पसंद के ब्रांड की कोई भी परफ्यूम दुबई शोपिंग फेस्टिवल से खरीद सकती हैं। ये सभी आपको ड्यूटी फ्री प्राइज़ पर मिलेंगी। Calvin Klein, Burberry, Versace जैसे हर बड़े ब्रांडस पर सेल लगी है तो आपको ये सब बेहद चीप रेट पर मिल जाएंगी। हालांकि आपको ये सारे बड़े ब्रांड्स सबसे सस्ते दाम पर मिल जाएंगे लेकिन आप अगर दुबई गयी हैं और आपने अरेबिक परफ्यूम नहीं खरीदी तो आपने कुछ नहीं खरीदा। आप अपनी पसंद के ब्रांड का परफ्यूम तो जरुर खरीदें लेकिन यहां से अरेबिक परफ्यूम ले जाना ना भूलें क्योंकि ये आपको दुबई शोपिंग फेस्टिवल के अलावा और कहीं पर भी नहीं मिलेगी।
Read more: डियोडरेंट खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
गोल्ड- ये तो सब जानते हैं कि सबसे बेस्ट क्वालिटी का गोल्ड दुबई में मिलता है और जब दुबई शोपिंग फेस्टिवल चल रहा हो तो ये आपको और भी सस्ते दाम पर मिलता है। दुबई में सिर्फ गोल्ड खरीदने के लिए आपको इस एक खास मार्केट में जरुर जा सकती हैं। दुबई में gold souks नाम से एक मार्केट है जहां पर आपको सबसे सस्ते दाम पर बेस्ट क्वालिटी का गोल्ड मिलेगा। एक बात जरुर ध्यान रखें कि आप यहां पर बार्गेनिंग भी कर सकती हैं क्योंकि गोल्ड की कारीगरी पर यहां पर काफी छूट मिलती है। इसके अलावा अगर आप उन्हें कैश में पैसे देती हैं तो वो आपको डिस्काउंट भी करेंगे।
Read more:ज्वेलरी खरीदने जा रही हैं तो इन 8 टिप्स को करें फॉलो
गोल्ड एंड डायमंड पार्क और गोल्ड सॉक नाम से ये दो मार्केट हैं जहां पर आप अपनी पसंद से भी बेहतर गोल्ड के डिज़ाइन पसंद कर सकती हैं और उन्हें सस्ते दाम पर खरीद सकती हैं।
घड़ी- कहते हैं हाथ में जितने अच्छे ब्रांड की घड़ी होती है इंसान की पहचान उसी हिसाब से होती है वैसे तो ये सब कहने की बातें हैं लेकिन आप अगर घड़ी पहनने की शौकीन हैं तो आपको यहां पर लाखों रुपये की महंगी घड़ियां बेहद सस्ते दाम पर मिल जाएंगी। आप सिर्फ अपना ब्रांड और डिज़ाइन पसंद करें।
Read more:एक फैशन लवर इन इंटरनेशनल शॉपिंग डेस्टिनेशन्स के बिना अधूरा है
कार्पेट- दुबई में सबसे बेस्ट क्वालिटी और डिज़ाइन की कार्पेट मिलते हैं। अगर आप अपने घर को और भी खूबसूरत और आलीशान लुक देना चाहती हैं को आप दुबई से कार्पेट खरीदें इसके अलावा आप यहां पर घर की डेकोरेशन के लिए भी होममेड इरानीयन रग्स और ऐसे ही कई बेहद खास सामान खरीद सकती हैं।
लेदर की शोपिंग- अगर आप लेदर लवर हैं तो दुबई शोपिंग फेस्टिवल से बेस्ट लेदर आपको और कहीं नहीं मिलेगा। लेदर के बैग्स से लेकर बेल्ट, शूज़, जैकेट्स, स्कर्ट आपको सब यहां मिलेगा। Condotti, Jashanmal, Prada, Sharief, Burberry जैसा हर बड़ा ब्रांड लेदर की एक्सक्ल्यूज़िव रेंज़ सिर्फ दुबई मार्केट में ही लॉन्च करते हैं और जब आपको ये सेल में मिले तो भला आप इसे कैसे मिस कर सकती हैं।
Read more:करनी है अगर Classic pieces की शॉपिंग, तो बांध लें इन बातों की गांठ
गैजेट्स- गैजेट तो हर किसी की जरुरत बन चुके हैं फिर वो मोबाइल फोन हों या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामान, यहां पर आपको Apple से लेकर Bose, Acer, Fujitsu सभी बड़े ब्रांड्स मिलेंगे और वो भी काफी सस्से दाम पर मिलेंगे।
Recommended Video
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में और क्या है खास
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों