आपका आधार कार्ड अब आपकी पहचान बन चुका है। पैन कार्ड और इनकम टैक्स फॉर्म को भरने से लेकर कोरोना के ट्रीटमेंट तक अब आधार कार्ड की जरूरत होने लगी है। ये कई सारी सरकारी और गैर-सरकारी सुविधाओं में इस्तेमाल किया जाता है। कई तरह की सब्सिडी, पेंशन स्कीम, स्कॉलरशिप, सोशल बेनेफिट्स आदि में आधार कार्ड जरूरी है।
इतना ही नहीं बैंकिंग सर्विसेज, इंश्योरेंस सर्विसेज और पैसों के लेन-देन संबंधित कई काम करवाने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। ये बहुत जरूरी डॉक्युमेंट है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक डिटेल्स के साथ अन्य सभी जानकारियां जुड़ी होती हैं। आधार कार्ड को अप-टू-डेट रखना बहुत जरूरी है और यही कारण है कि इसमें आप मोबाइल नंबर को भी जरूर अपडेट करें।
आजकल मोबाइल नंबर बदलवाने और सिम चेंज करवाने के कारण कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि आधार कार्ड की अपडेट्स उनके फोन में नहीं आतीं। ऐसे में आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड में अगर आपको बेसिक जानकारी जैसे डेट ऑफ बर्थ, नाम, भाषा आदि बदलवाना है तो ये ऑनलाइन हो जाएगा, लेकिन अगर आपको मोबाइल नंबर बदलवाना है तो ये थोड़ी मेहनत का काम है।
इसे जरूर पढ़ें- आधार कार्ड से कैसे बदलें गलत डेट ऑफ बर्थ, जानें पूरी स्टेप्स
ये 7 स्टेप का प्रोसेस है और ये इतना मुश्किल इसलिए है क्योंकि मोबाइल पर ही ओटीपी आता है जिससे बाकी सारे काम किए जाते हैं। इसे बदलने के लिए आपको ये सभी स्टेप्स फॉलो करनी होंगी-
इसे जरूर पढ़ें- अब और भी आसान हुआ आधार कार्ड बनवाना, जानें कैसे
मोबाइल नंबर उससे पहले भी अपडेट हो सकता है, लेकिन मैक्सिमम समय 90 दिन का ही लगता है। आप बीच-बीच में अपने URN नंबर के जरिए अपनी अपडेट रिक्वेस्ट के बारे में पता कर सकते हैं। वैसे तो अपडेट प्रोसेस पूरा ठीक तरह से होता है, लेकिन ये भी हो सकता है कि किसी कारण से रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाए। ऐसे में आपको दोबारा यही प्रोसेस करना होगा। आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई भी करवाना होगा।
आपको सरकार द्वारा इशू किए गए आईडी प्रूफ और अपना ओरिजनल आधार कार्ड भी ले जाना होगा। तभी आपका मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकेगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।