ऑनलाइन फ्रॉड इस समय किसी के साथ भी हो सकता है क्योंकि हम अधिकतर ट्रांजैक्शन्स डिजिटल ही कर रहे हैं। डिजिटल ट्रांजैक्शन्स के कारण हमारा पैसा और उससे जुड़ी जानकारी हैकर्स, डीलर्स आदि के पास पहुंचना बहुत ही आम बात है। जितने डिजिटल ट्रांजैक्शन्स बढ़ते जा रहे हैं उतने ही ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन फ्रॉड जरूरी नहीं है कि पैसे से जुड़ा ही हो वो किसी भी तरह का हो सकता है जैसे आइडेंटिटी फ्रॉड, डॉक्युमेंट्स से जुड़ा फ्रॉड आदि।
अगर देखा जाए तो ऑनलाइन फ्रॉड और ये सारी समस्याएं बहुत ज्यादा परेशानी वाली साबित होती हैं और साथ ही साथ आपको ये भी नहीं समझ आता है कि आखिर इसके लिए शिकायत कहां की जाए। शिकायत करने और उसपर क्या कार्यवाही हो रही है और कैसे अपने ऑनलाइन फ्रॉड के पैसे वापस लिए जाएं इसके कई स्टेप्स होते हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि सबसे पहले क्या किया जाए?
इस समस्या का हल निकालने के लिए हाल ही में भारत सरकार की तरफ से एक सरकारी हेल्पलाइन जारी की गई है जो ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े केस की शिकायत दर्ज करवाने के लिए है।
इसे जरूर पढ़ें- कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें
अगर आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो आपको तुरंत 155260 पर कॉल करना होगा। इसे एक नेशनल हेल्पलाइन के तौर पर स्थापित किया गया है और यही नया रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म है।
इस हेल्पलाइन को छोटे स्तर पर 1 अप्रैल 2021 को लॉन्च किया गया था और जून तीसरे हफ्ते में आई रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ दो महीनों में इस हेल्पलाइन के जरिए 1.85 करोड़ रुपए की रकम को जालसाजों से बचाया गया है। इसमें दिल्ली से 58 लाख और राजस्थान से 53 लाख रुपए की धोखाधड़ी को रोका गया है। फिलहाल सभी प्रमुख वॉलेट, मर्चेंट और बैंक इस हेल्पलाइन के साथ काम कर रहे हैं। यही नहीं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी इससे जुड़े हुए हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अगर डिलीट करना है वॉट्सएप का सारा डेटा तो करें ये काम
तुरंत अपने बैंक को जानकारी दें। इंतज़ार न करें और ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े सारे डॉक्युमेंट्स, मैसेज, ईमेल आदि सेव करके रखें।
अगर आपको स्पैम के जरिए कोई परेशान कर रहा है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट लिखवाएं।
किसी भी इंसान से अपना ओटीपी, लिंक, पासवर्ड आदि शेयर न करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।