पिछले कई महीनों से कास्टिंग काउच के खिलाफ हर किसी ने बॉलीवुड में अपना मुंह खोलना शुरू कर दिया है। ये तो हर किसी को मालूम था कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है और इसके ऊपर नब्बे के दशक से ही फिल्में बननी भी शुरू हो गई थीं। लेकिन जिस तरह से पिछले साल से बॉलीवुड में लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है वह हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा है।
मीटू के बाद से बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर कई आवाजें उठीं। पिछले दिनों राधिका आप्टे से लेकर इलियाना डिक्रूज तक ने इसे अफसोसजनक कह दिया था। इसके अलावा साउथ की भी कई ऐक्ट्रेसेस ने भी इसके खिलाफ आवाज़ उठाई थी। लेकिन यह क्या...?
Yeh ladki ke upar hai ki tum kya karna chahti ho. Tum uske haath mein nahi aana chahti ho toh nahi aaogi. Tumhare paas art hai toh tum kyun bechoge apne aap ko? Film industry ko kuch mat kehna, woh humaara mai-baap hai: Saroj Khan on Casting Couch. pic.twitter.com/kYpPAPWMtB
— ANI (@ANI) April 24, 2018
लेकिन यह क्या जहां एक तरफ बॉलीवुड और पूरी फिल्म इंडस्ट्री कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज़ उठा रही है वहीं बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान इसका बचाव करते हुए नजर आ रही हैं।
Read More: इसलिए प्रियंका चोपड़ा को गंवानी पड़ी थीं 10 फिल्में- मधु चोपड़ा
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान (69) ने कास्टिंग काउच को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। इस बयान को सुनने या पढ़ने के बाद लगता है कि वह कास्टिंग काउच का बचाव कर रही हैं। कास्टिंग काउच के समर्थन में सरोज ने कहा कि यह आपसी सहमति से होता है और कम से कम लोगों को रोजी-रोटी प्रदान करता है। गौरतलब है कि, कास्टिंग काउच ग्लैमर की दुनिया का सबसे बड़ा काला सच है जिसके बारे में जानते सब हैं लेकिन बात कोई नहीं करता।
ऐसे में सरोज खान द्वारा कास्टिंग काउच का इस तरह बचाव करते हुए बयान देना हर किसी को हैरान कर देता है।
Read More: ‘होटल में क्या करने जाती हैं ये ऐक्ट्रेसेज?’ को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हुईं टिस्का
कास्टिंग काउच से जुड़े सवाल पर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा, "यह बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम वो रोटी तो देती है। रेप करके छोड़ तो नहीं देती।"
इसी बयानबाजी में सरोज खान ने लड़की को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। सरोज खान ने आगे कहा, "यह लड़की के ऊपर है कि वह क्या चाहती है। अगर वह चाहती है की किसी के हाथ न आना तो न आए।"
बात को बढ़ते देख सरोज खान अपनी बात से पलट गई और माफी मांग ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उनका (सरोज) इरादा सही है, लेकिन उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया।
सरोज खान की इस बयानबाजी ने बहुत ही गलत बहस छेड़ दी है। माफी उन्होंने मांग ली है लेकिन कहे हुए शब्द क्या कभी वापस लिए जाते हैं...?
नहीं। तो ऐसे में एक महिला होकर कास्टिंग काउच का बचाव करना किसी को रास नहीं आ रहा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।