Casting couch को सरोज खान ने पहले बताया सही, फिर पलट गई अपने बयान से...

जहां कास्टिंग काउच के खिलाफ आजकल बॉलीवुड खुलकर बोल रहा है वहीं कोरियोग्राफर सरोज खान ने इसका बचाव किया है। उनका कहना है कि कम से कम यह लोगों को रोजी-रोटी तो प्रदान करता है। 

saroj khan defends casting couch main

पिछले कई महीनों से कास्टिंग काउच के खिलाफ हर किसी ने बॉलीवुड में अपना मुंह खोलना शुरू कर दिया है। ये तो हर किसी को मालूम था कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच होता है और इसके ऊपर नब्बे के दशक से ही फिल्में बननी भी शुरू हो गई थीं। लेकिन जिस तरह से पिछले साल से बॉलीवुड में लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है वह हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा है।

मीटू के बाद से बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर कई आवाजें उठीं। पिछले दिनों राधिका आप्टे से लेकर इलियाना डिक्रूज तक ने इसे अफसोसजनक कह दिया था। इसके अलावा साउथ की भी कई ऐक्ट्रेसेस ने भी इसके खिलाफ आवाज़ उठाई थी। लेकिन यह क्या...?

लेकिन यह क्या जहां एक तरफ बॉलीवुड और पूरी फिल्म इंडस्ट्री कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज़ उठा रही है वहीं बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान इसका बचाव करते हुए नजर आ रही हैं।

सरोज खान ने कास्टिंग काउच का किया बचाव

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान (69) ने कास्टिंग काउच को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। इस बयान को सुनने या पढ़ने के बाद लगता है कि वह कास्टिंग काउच का बचाव कर रही हैं। कास्टिंग काउच के समर्थन में सरोज ने कहा कि यह आपसी सहमति से होता है और कम से कम लोगों को रोजी-रोटी प्रदान करता है। गौरतलब है कि, कास्‍टिंग काउच ग्‍लैमर की दुनिया का सबसे बड़ा काला सच है जिसके बारे में जानते सब हैं लेकिन बात कोई नहीं करता।

ऐसे में सरोज खान द्वारा कास्टिंग काउच का इस तरह बचाव करते हुए बयान देना हर किसी को हैरान कर देता है।

Read More:‘होटल में क्या करने जाती हैं ये ऐक्ट्रेसेज?’ को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हुईं टिस्का

लड़की के ऊपर हर कोई करता है हाथ साफ

saroj khan defends casting couch in

कास्टिंग काउच से जुड़े सवाल पर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा, "यह बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम वो रोटी तो देती है। रेप करके छोड़ तो नहीं देती।"

लड़की को भी ठहरा दिया जिम्मेदार

इसी बयानबाजी में सरोज खान ने लड़की को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। सरोज खान ने आगे कहा, "यह लड़की के ऊपर है कि वह क्या चाहती है। अगर वह चाहती है की किसी के हाथ न आना तो न आए।"

फिर पलटी अपने बयान से

बात को बढ़ते देख सरोज खान अपनी बात से पलट गई और माफी मांग ली।उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उनका (सरोज) इरादा सही है, लेकिन उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया।

सरोज खान की इस बयानबाजी ने बहुत ही गलत बहस छेड़ दी है। माफी उन्होंने मांग ली है लेकिन कहे हुए शब्द क्या कभी वापस लिए जाते हैं...?

नहीं। तो ऐसे में एक महिला होकर कास्टिंग काउच का बचाव करना किसी को रास नहीं आ रहा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP