#Metoo काफी ट्रेंड कर रहा है और महिलाएं आए दिन सोशल मीडिया पर अपने कड़े अनुभव शेयर कर रही हैं। बीते दिनों कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी अपने बचपन के एक अनुभव शेयर किए थे। हाल ही में तारक मेहता उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी ऐसे ही कुछ अनुभव शेयर किए थे। वहीं एक अफ्रीकी कलाकर ने बालों से यौन शोषण की कलाकृति बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
अब हाल ही में नेहा धूपिया ने कहा है कि यौन शोषण पर बात ना करना दूसरी महिलाओं के लिए तकलीफदेह होता है। अच्छा है कि महिलाएं आगे आ रही हैं और बोल रही है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो बहुत पहले ही इंडस्ट्री में होने वाले यौन शोषण और कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। आज हम इन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज भी उठाई और अपना करियर भी अच्छे से चला रही हैं।