कोई कहता है कि वो लड़की है इसलिए वो नहीं कर सकती।? कोई कहता है कि बिजनेस चलाना महिलाओं के बस की बात नहीं है। लेकिन जब कभी बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस पर नजर डालती हूं तो ये सारे myths खुद ब खुद खत्म हो जाते हैं। इन एक्ट्रेसेस ने ना केवल एक्टिंग की लाइन में बल्कि बिजनेस में भी अपना लोहा मनवाया है।
ये 7 एक्ट्रेसेस एक्टिंग में ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी कमा रहीं हैं नाम और शोहरत
इन 7 एक्ट्रेसेस ने केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी अपना लोहा मनवाया है और काफी सफल तरीके से कोई अपनी फेंचाइजी चला रही हैं तो कोई अपना restaurant.