इसलिए प्रियंका चोपड़ा को गंवानी पड़ी थीं 10 फिल्में- मधु चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने शुरुआती करियर में कास्टिंग काउच को 10 फिल्में छोड़नी पड़ी थी। 

priyanka chopra on casting couch article image

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अब एक जाना हुआ नाम है जिसकी मिसालें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में दी जाती हैं। लेकिन इस पोज़िशन तक पहुंचने के लिए प्रियंका चोपड़ा को काफी मेहनत करनी पड़ी है। इस मेहनत के साथ कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें उन्हें सहना पड़ा और फिर समय के साथ वे अकेले ही इस दुख से पार गुजर गईं। आज हम बात कर रहे हैं कासिटंग काउच की जिसकी बात आजकल बॉलीवुड में काफी हो रही है। ये उस समय की बात है जब प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। लगभग 17 साल पहले जब प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था तो उन्होंने छोटे कपड़ों की मांग करे कारण एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म छोड़ दी थी जिसके कारण उन्हें 10 फिल्में गंवानी पड़ी थीं।

मधु चोपड़ा ने किया यह खुलासा

प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने 'डेक्कन क्रॉनिकल' को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी बेटी को कास्टिंग काउच के कारण शुरुआती करियर में लगभग 10 बड़ी फिल्में गंवानी पड़ीं। आज की तारीख में प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार हैं जिनकी मांग हॉलीवुड में भी काफी है।

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) onSep 7, 2017 at 2:25pm PDT

मधु चोपड़ा ने बताया कि उनकी बेटी की बॉलीवुड में शुरुआत काफी कठिन रही थी। एक डिजायनर ने उन्हें बताया कि डायरेक्टर की मांग थी कि वो फिल्म में छोटे कपड़े पहनें और अपनी सुंदर बॉडी को दिखाएं। डायरेक्टर ने कहा था कि कैमरे के सामने किसी मिस वर्ल्ड को लेने का क्या फायदा है जब वो खुद को खूबसूरत नहीं दिखा सकती है? इसके बाद प्रियंका ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

मां को बताती हैं अपना हीरो

जिस तरह से मधु चोपड़ा अपनी बेटी प्रियंका चोपड़ा का प्यार करती हैं वैसे ही प्रियंका चोपड़ा भी अपनी मां को बहुत प्यार करती हैं और उन्हें अपना #GirlHero बताती हैं।

As cliched as it may sound, my mother is my #GirlHero. She is a fiesty woman that came from a small town, who ran away from home to pursue her dream job... she was a doctor in the armed forces, has over 8 different medical certifications, is a certified pilot and she speaks 9 languages! She also used to drive around in an open top jeep (what a badass!), Whew! She's also an amazing mother, daughter, sister, wife, business partner... She's the one who taught me that I could be anything and everything I want to be... And that's why she's my #GirlHero... it's so important to inculcate that sense of confidence in the girls around you and hopefully that's what we do this International Day of the Girl Child. #DayoftheGirl @girlupcampaign @madhuchopra

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) onOct 11, 2017 at 10:22am PDT

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP