‘होटल में क्या करने जाती हैं ये ऐक्ट्रेसेज?’ को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हुईं टिस्का

टिस्का ने कहा, ’एक खराब ना का मतलब हां होता है’ तो यूज़र्स ने किया सोशल मीडिया पर ट्रोल। 

tisca chopra tweet main

#MeToo के वायरल होने के बाद टिस्का का बयान भी लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल पिछले दिनों टिस्का ने यौन उत्पीड़न के मामलो में महिलाओं को भी बराबर का जिम्मेदार माना था। टिस्का ने ट्विट किया था कि ''यह महिलाएं होटल के कमरों में क्यों जाती हैं? इन्हें खुद की सुरक्षा का खयाल नहीं?'' वो यहीं पर नहीं रुकीं और उन्होंने आगे महिलाओं को ज्ञान देते हुए कहा, ''बतौर एक महिला मैं कहूंगी पहले खुद की रक्षा करो।''

सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर टिस्का कहती हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया पर #MeToo काफी तेजी से ट्रेंड हो रहा हैं जहां महिलाएं बीते दिनों में अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बात रही हैं। आप को बता दें कि इस कैम्पेन में आम लड़कियों से लेकर जाने माने चेहरे अपने यौन शोषण के अनुभव शेयर कर रही हैं। ऐसे में टिस्का ने कहा है कि ''ये महिलाएं होटल के कमरों में क्यों जाती हैं फिर, इन्हें उस वक्त अपनी सुरक्षा का ख्याल नहीं होता? एक महिला होने के नाते मैं कहूंगी कि सबसे पहले खुद की मदद करो।''

''खराब ना का मतलब होता है हां'': टिस्का


टिस्का ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, ''एक खराब ना का मतलब हां होता है।'' जिसके बाद वो सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगीं। एक यूज़र ने पिंक मूवी का एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि ''लेकिन बच्चन सर तो कुछ और कह रहे हैं।'' दरअसल इस पोस्टर में लिखा है कि ''ना का मतलब ना होता है। ना एक शब्द नहीं अपने आप में एक पूरा वाक्य है।''

सेफ जगह कहां है?

वहीं एक यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए ट्विट किया है कि ‘सेफ जगह कहां हैं, ऑफिस, कार या घर? यह हरकत कहीं भी हो सकती है।’

वहीं कई लड़कियों ने इसे एक असंवेदनशील ट्वीट कहा। गौरतलब है कि पिछले दिनों टिस्का ने खुद को लेकर एक खुलासा किया था कि वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में एक प्रोड्यूसर के कमरे में गई थीं। जहां उसने मुझे अपना शिकार बनाना चाहा लेकिन मैं वहां से बचकर भाग निकली।

वहीं एक यूज़र ने सवाल करते हुए ट्विट किया है कि "क्या12 और 14 साल में जो मेरे साथ हुआ था वो मेरी गलती है?"

एक यू़ज़र ने ट्विट किया कि "कभी भी किसी के खिलाफ आवाज उठाना गलत नहीं होता है। सेक्सुअल हैरेसमेंट एक ऐसी चीज है जिसे कभी आप लाइट नहीं ले सकते। बोलने से पहले प्लीज़ सोचें।"

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP