बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ओटीटी पर जबरदस्त वापिसी के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मंडला मर्डर्स' कल यानी 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। रहस्य से भरपूर यह खौफनाक कहानी आपके रोंगटे खड़े कर सकती है। इसमें सुरवीन के अलावा, वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है और इसी बीच सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बॉलीवुड में अक्सर एंक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच से जुड़े वाकये शेयर करती रहती हैं और अब सुरवीन ने भी बताया है कि कैसे इसके चलते उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था। चलिए, आपको बताते हैं क्या हैं पूरा मामला
View this post on Instagram
एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने सिद्धार्थ कनन को दिए गए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त पर इंडस्ट्री में सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द ही घूमता था। सुरवीन ने बताया कि जब भी वह कास्टिंग काउच को न कहतीं, तो उनके साथ से कोई न कोई रोल छिन जाता था और उन्हें रिप्लेस कर दिया जाता था। एक वक्त पर उन्होंने मान लिया था कि उन्हें इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वह इन बातों से समझौता नहीं कर सकती हैं और इसलिए उनका करियर खत्म हो गया है।
सुरवीन ने एक और इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे एक डायरेक्टर ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने बताया, "हम उस वक्त मेरी शादी को लेकर बात कर रहे थे...डायरेक्टर ने मुझसे मेरी शादी और पति के बारे में पूछा, इसके बाद मैं जब वहां से जाने लगी, तो वह मुझे छोड़ने गेट तक आए और मुझे किस करने की कोशिश की। इसके बाद मैंने उन्हें पीछे धकेला और वहां से निकल गई।"
View this post on Instagram
सुरवीन लंबे वक्त से फिल्मों और टीवी में एक्टिव हैं। उन्होंने कई फिल्मों, वेब सीरीज और सीरियल्स में बेहतरीन काम किया है और अब वह वाणी कपूर के साथ क्राइम थ्रिलर 'मंडला मर्डर्स' में नजर आने वाली हैं। इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले वह पंकज त्रिपाठी स्टारर 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में दिखाई दी थीं और उन्हें उनके काम के लिए काफी तारीफें मिली थीं।
यह भी पढ़ें- अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार! तनुश्री दत्ता ने रोते-रोते मांगी मदद, जानिए क्या है पूरा मामला
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Surveen Chawla
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।