बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वाणी कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वाणी कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वाणी ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से टूरिज्म में बैचलर डिग्री ली है। आज हम आपको वाणी कपूर की स्ट्रगल स्टोरी बताने वाले हैं।
View this post on Instagram
अपनी पढ़ाई कंपलीट करने के बाद अभिनेत्री ने जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप भी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी नौकरी आईटीसी होटल में की थी। उसी होटल में किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जिसे देखने के बाद वाणी का मन फिल्मों में आने का होने लगा। फिर क्या था वाणी ने ठान लिया कि वह अब फिल्मों में ही काम करेंगी।
View this post on Instagram
इसके बाद वाणी ने होटल की नौकरी छोड़ने का फैसला किया। होटल की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में एंट्री मारी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी मॉडलिंग या फिल्मी दुनिया में कदम रखें। हालांकि इन सबके बावजूद भी वह मॉडलिंग में अपनी किसमत अजनाई। उनकी मां ने उनकी इस जर्नी में काफी ज्यादा सपोर्ट किया था।
View this post on Instagram
वाणी कपूर ने कई बड़े डिजाइन के साथ सालों तक मॉडलिंग की। इसके बाद मॉडलिंग के रास्ते ही उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने साल 2009 में छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की। धीरे- धीरे काफी मेहनत करने के बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी यह जर्नी इतनी आसान नहीं थी। वह फिल्मी दुनिया से तालुक नहीं रखती है। कोई जान- पहचान ना होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ेंः नो मेकअप लुक के लिए फॉलो करें अभिनेत्री वाणी कपूर का आसान-सा मेकअप रूटीन
View this post on Instagram
वाणी की इसी मेहनत के कारण उन्हें पहली बड़ी फिल्म यशराज की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए साइन कर लिया गया। यह फिल्म उनकी करियर का टनिग प्वाइंट था। जिसके बाद मानों उनकी लाइफ बदल सी गई। लगातार वाणी ने यशराज के साथ तीन फिल्मों के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया गया।
इसे भी पढ़ेंः Reel से लेकर real life में भी fashion queen हैं वाणी कपूर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।