Mandala Murders Netflix Vaani Kapoor OTT Debut: वाणी कपूर अपने करियर में एक नई शुरुआत करने जा रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मंडला मर्डर्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वाणी कपूर एक बार फिर अपने दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं। खास बात ये है कि वाणी कपूर फिल्म मंडला मर्डर्स से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।
'मंडला मर्डर्स' का धांसू ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सस्पेंस और थ्रिर से भरी इस कहानी में काफी कुछ है। मंडला मर्डर्स की कहानी काफी अलग है। रहस्यों से भरी इस सीरीज में वाणी कपूर एसपी रीया थॉमस बनकर गुत्थियों को सुलझाने वाली हैं। आइए जानें, आखिर मंडला मर्डर्स की कहानी क्या है? मंडला मर्डर्स मुझे क्यों देखनी चाहिए? मंडला मर्डर्स में क्या खास है?
वाणी कपूर अपनी एक्टिंग से फिल्मों में जान डाल देती हैं। इस बार एक्ट्रेस अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ ओटीटी की दुनिया में एंट्री करने वाली हैं। इस वेब सीरीज से वाणी अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। फिल्म में वाणी इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस का किरदार निभाने वाली हैं। रिया थॉमस मौत के इन रहस्यों को सुलझाने के मिशन पर हैं।
ट्रेलर से पता चलता है कि वेब सीरीज मंडला मर्डर्स की पूरी कहानी एक प्राचीन यंत्र के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी की शुरुआत चरणदासपुर के जंगलों से होती है। यहां लोग अपनी उंगली की आहुति देते हैं, ताकि उनकी इच्छाएं पूरी हो सकें। तभी सीरीज में एंट्री होती है इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस की। वाणी इस पूरे मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए जंगलों तक पहुंच जाती हैं। मंडला मर्डर्स में वैभव दिल्ली पुलिस के अधिकारी विक्रम सिंह के किरदार में है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अचानक रहस्यमयी मौतें होने लगती हैं और उन सभी डेड बॉडी के सिर पर एक अजीब निशान बना होता है। कहानी बहुत ही जबरदस्त और रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
मंडला मर्डर्स का ट्रेलर जारी होने के बाद से ही फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या ट्रेलर है! अविनाश सर और चिराग सर के लिए एक बड़ी ताली और मैं निश्चित रूप से मंडला मर्डर देखने जा रहा हूं।" एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, "इसे तो मैं जरूर देखूंगी।" मंडला मर्डर्स नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।