herzindagi
Saiyaara OTT Release Date and Streaming Platform

Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी

Saiyaara OTT Release Date and Streaming Platform: फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। फिल्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई लगातार रिकॉर्ड ब्रेक रही है। ऐसे में ओटीटी के दीवाने इसकी ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सैयारा की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानें, सैयारा ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी? 
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 13:16 IST

When and Where to Watch Shaan Panday Aneet Padda Film Saiyaara On OTT:डायरेक्टर मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस रोमांटिक ड्रामा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह 'सैयारा' का ही जादू छाया हुआ है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इस फिल्म से अहान पांडे ने अपना शानदार एक्टिंग डेब्यू किया है। अपनी पहली ही फिल्म से अहान ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। फिल्म की कहानी और संगीत दोनों को ही जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं, जिसने 'सैयारा' को एक ब्लॉकबस्टर हिट बना दिया है।अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है! फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। हर कोई यह जानना चाहता है कि 'सैयारा' ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी? आइए जानें, सैयारा ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी? सैयारा फिल्म ओटीटी पर कब आएगी?

यह भी देखें- Saiyaara X Review: 'ये तो अगले सुपरस्टार हैं...' अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म देखकर नेटिजन्स दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन, क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म

सैयारा ओटीटी रिलीज डेट (Saiyaara OTT Release Date)

द मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की ओर से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि, यह कन्फर्म हो चुका है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। ऐसे में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी। प्रोडक्शन टीम ने जानकारी साझा की है कि फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्मों के ओटीटी रिलीज का पैटर्न देखें, तो उस हिसाब से सैयारा सितंबर के आखिर या अक्तूबर की शुरुआत में ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। 

सैयारा फिल्म की कहानी (Saiyaara Movie Story)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

फिल्म की पूरी कहानी वाणी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसका बॉयफ्रेंड कोर्ट मैरिज वाले दिन ही उसे छोड़कर चला जाता है। इसके बाद वो एक गहरे सदमें में चली जाती है। इस सदमें से निकलने के लिए वो एक नौकरी करने लगती है। जहां वाणी की मुलाकात कृष यानी अहान पांडे से होती है। कृष एक टैलेंटेड सिंगर है, जो खुद अपने पास्ट से जूझ रहा है। दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है और दोनों अपने जख्म एक-दूसरे से बांटते हैं।  

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Saiyaara Movie Box Office Collection)

सैयारा बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। कमाई के मामले में सैयारा फिल्म मालिक, देवा, मा, द डिप्लोमैट जैसी फिल्मों को भी टक्कर दे रही है। फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक फिल्म ने करीब 105.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

यह भी देखें- Saiyaara Movie Box Office Collection Day 1: अहान पांडे-अनीत पड्डा की जोड़ी ने पहले दिन ही तोड़ दिया रिकॉर्ड, ओपनिंग में कर डाली करोड़ों की कमाई...अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को भी चटाई धूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:IMDb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।