बचपन के चर्चा के साथ कुछ पुरानी चीजों की याद दिमाग में आने लगती है। इनमें से कुछ है टीवी के मशहूर सीरियल, शो, AD और जिंगल। जब ये सोशल मीडिया स्क्रोल करते हुए हमारे फीड में आ जाते हैं, तो अक्सर नब्बे के दशक के और भी AD, जिंगल और गाने देख हम गुनगुनाने लगते हैं। साथ ही इसे देख हमारी पुरानी यादें भी ताजी हो जाती है। इसी में से कुछ खास AD के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिसे देख आप जरूर गुनगुनाने लगेंगे।
'90's के जमाने में अमूल दूध का एक एड आता था, "दूध-दूध"। यह AD हर मूवी और सीरियल के बाद जरूर आता था। अमूल AD के इस गाने के बारे में नब्बे के दशक के हर बच्चे ने जरूर सुना होगा। कुणाल गांजावाला की आवाज में अमूल का यह AD सुनते ही आज भी 90's के बच्चे इसे गुनगुनाने लगेंगे।
दूध-दूध-दूध-दूध
पियो गिलास फुल
दूध-दूध-दूध-दूध
दूध है वंडरफुल
हीरो बाइक की ये AD आज भी 90's के बच्चों को याद होगी। हीरो के इस AD के गाने को भारत के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर AR रहमान ने गाया था। इस गाने को आज भी सुनकर 90's के बच्चे गुनगुनाने लगेंगे।
इस Ad के गाने के बोल थे-
दिल धीरे धड़के है आज
होने को है आगाज
सफर पर चलने का बढ़ने का
इतना है हौसला
मिटना फासला
मंजिल ने मिल ही जाना है
ओ…ख्वाबों से आगे जाना है
इसे भी पढ़ें: 90 के दशक के वो विज्ञापन जो याद दिला देंगे आपका बचपन
नेस्कैफे का विज्ञापन आज भी टीवी में आता है, नेस्कैफे कॉफी का बड़ा ब्रांड है, जो सालों से मार्केट में बना हुआ है। लोगों को जितना नेस्कैफे कॉफी पसंद है उतना ही इस नेस्कैफे विज्ञापन के बोल भी। 90's में नेस्कैफे AD द मॉर्निंग बैंड काफी फेमस था। बच्चे से लेकर बड़े सभी इसे बेहद पसंद करते थे। शंकर एहसान और लॉय की आवाज में बनी ये नेसकैफे ऐड के बोल एक बार सुन लिया तो आपकी बचपन की यादें जरूर ताजी हो जाएगी। इस विज्ञापन के बोल कुछ इस तरह से है-
है नया इस दिल में एक तराना
मुझको बादलों से ऊंचा है जाना
हो शुरू हर दिन ऐसे
हो शुरू हर पल ऐसे
नेसकैफे
View this post on Instagram
गौरी और शाहरुख खान का नब्बे के दशक का एक साबुन का विज्ञापन जिसे किंग खान के फैंस बेहद पसंद करते हैं। इस वीडियो में सिंथोल साबुन का विज्ञापन है, जिसमें शाहरुख और गौरी काफी यंग नजर आ रहे हैं। यह विज्ञापन दोनों की शादी के बाद पहली बार एक साथ नेशनल टीवी के लिए पहला विज्ञापन था।
इसे भी पढ़ें: 90 के दशक के ये विज्ञापन हो गए थे वायरल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।