90 के दशक के वो विज्ञापन जो याद दिला देंगे आपका बचपन

अभी GenZ का दौर चल रहा है ऐसे में 90's में बड़े हुए लोग अपने बचपन के दिन को याद करते हैं। 90's के बच्चों का टाइम खेल-कूदकर और टीवी देखकर बितता था, जिसमें आधा से ज्यादा वक्त लंबे-लंबे Ads चलते थे।

 
What was the Indian ad slogan in the s

90's के टाइम पीरियड को गोल्डन एरा कहा जा सकता है, ये वो टाइम था जब हम एक साथ बहुत सारे बदलाव देख रहे थे। इस दौरान होने वाली चीजें आज के समय में उन सभी 90's के बच्चों को याद होगी जो उस दौरान बड़े हो रहे थे। 90's के टाइम पर घरों में कलर टीवी का आना, बच्चों और बड़ों के लिए टीवी सीरियल, फिल्म और समाचार जैसी मनोरंजन का पैक मिलना, इस समय की सबसे यादगार चीज है। यह वो टाइम था, जब बच्चे दिनभर पढ़ाई कर शाम के वक्त अपने दोस्तों के साथ खेलने-कूदने जाते थे, इसके अलावा बचे हुए टाइम में अपनी फेवरेट शो देखते थे, जैसे शक्तिमान, सोनपरी और शाका लाका बूम-बूम आदि।

90's का दौर भारत की तरक्की का दौर था, इस दौरान ग्लोबलाइजेशन शुरू हुआ था। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में नई-नई कंपनियां भारत आकर अपना बिजनेस और ब्रांड एक्सपैंड कर रही थी। कंपनी अपने ब्रांड को लोगों के बीच लाने के लिए टीवी विज्ञापन का सहारा लिया। कंपनी और ब्रांड ने ऐसे विज्ञापन बनाए जो उस दौर में मशहूर तो हुए थे, साथ ही आज भी इन ऐड्स को याद किया जाता है।

कैडबरी डेयरी मिल्क ऐड

कैडबरी डेयरी मिल्क आज भी आज के जनरेशन के पसंद और नापसंद को मैच करते हुए ऐड बनाता है। 90 के टाइम में तो वैसे कई सारे कैडबरी डेयरी मिल्क के ऐड बने हैं, लेकिन ये ऐड बहुत खास है। इस ऐड की टैगलाइन 'कुछ खास है' रखी गई थी।

क्लीनिक ऑल क्लियर शैंपू

शाहरुख खान का क्लीनिक ऑल क्लियर शैंपू का ऐड, जो एंटी डैंड्रफ शैंपू के लिए था। इसमें शाहरुख खान का टैगलाइन था 'ये काले-काले कपड़े, ये जीरो रूसी बाल', इसे लोग उस टाइम पर खूब पसंद किया करते थे। ये वो समय था जब शाहरुख को हम फिल्मों के साथ-साथ एड्स पर भी देखा करते थे।

इसे भी पढ़ें: बचपन के ये 3 Funny विज्ञापन थे मजेदार, चलिए देखें

धरा ऑयल

यह ऐड 1996 में बनी थी, इस ऐड को उस टाइम पर खूब पसंद किया गया था। उस दौर के बच्चों के जुबान पर यह ऐड बसी हुई थी। उस टाइम पर फेमस होने के साथ-साथ यह आज के टाइम पर सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है। ऐड के साथ-साथ इसमें का एक गाना जलेबी-बेबी इंस्टाग्राम के रील पर खूब वायरल हुई थी।

प्रेस्टीज कुकर ऐड

प्रेस्टीज कुकर का यह ऐड आज भी लोगों को पसंद है, इस ऐड में एक टैग लाइन थी 'जो बीवी से करे प्यार वो प्रेस्टीज से कैसे करे इंकार'। इस टैगलाइन को आज भी प्रेस्टीज के ऐड में यूज किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: 1990 Vs 2021: कैडबरी का नया एड जिसने दिल जीत लिया

कॉम्प्लान

आयशा टाकिया और शाहिद कपूर इस ऐड में बच्चों के रूप में नजर आए थे। कॉम्प्लान के इस ऐड में बेहतरीन राइम का उपयोग किया गया था। यह इंग्लिश राइम उस समय के बच्चों के जुबान पर रटा हुआ था।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram (the90sindia)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP