90's के टाइम पीरियड को गोल्डन एरा कहा जा सकता है, ये वो टाइम था जब हम एक साथ बहुत सारे बदलाव देख रहे थे। इस दौरान होने वाली चीजें आज के समय में उन सभी 90's के बच्चों को याद होगी जो उस दौरान बड़े हो रहे थे। 90's के टाइम पर घरों में कलर टीवी का आना, बच्चों और बड़ों के लिए टीवी सीरियल, फिल्म और समाचार जैसी मनोरंजन का पैक मिलना, इस समय की सबसे यादगार चीज है। यह वो टाइम था, जब बच्चे दिनभर पढ़ाई कर शाम के वक्त अपने दोस्तों के साथ खेलने-कूदने जाते थे, इसके अलावा बचे हुए टाइम में अपनी फेवरेट शो देखते थे, जैसे शक्तिमान, सोनपरी और शाका लाका बूम-बूम आदि।
90's का दौर भारत की तरक्की का दौर था, इस दौरान ग्लोबलाइजेशन शुरू हुआ था। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में नई-नई कंपनियां भारत आकर अपना बिजनेस और ब्रांड एक्सपैंड कर रही थी। कंपनी अपने ब्रांड को लोगों के बीच लाने के लिए टीवी विज्ञापन का सहारा लिया। कंपनी और ब्रांड ने ऐसे विज्ञापन बनाए जो उस दौर में मशहूर तो हुए थे, साथ ही आज भी इन ऐड्स को याद किया जाता है।
View this post on Instagram
कैडबरी डेयरी मिल्क आज भी आज के जनरेशन के पसंद और नापसंद को मैच करते हुए ऐड बनाता है। 90 के टाइम में तो वैसे कई सारे कैडबरी डेयरी मिल्क के ऐड बने हैं, लेकिन ये ऐड बहुत खास है। इस ऐड की टैगलाइन 'कुछ खास है' रखी गई थी।
View this post on Instagram
शाहरुख खान का क्लीनिक ऑल क्लियर शैंपू का ऐड, जो एंटी डैंड्रफ शैंपू के लिए था। इसमें शाहरुख खान का टैगलाइन था 'ये काले-काले कपड़े, ये जीरो रूसी बाल', इसे लोग उस टाइम पर खूब पसंद किया करते थे। ये वो समय था जब शाहरुख को हम फिल्मों के साथ-साथ एड्स पर भी देखा करते थे।
इसे भी पढ़ें: बचपन के ये 3 Funny विज्ञापन थे मजेदार, चलिए देखें
View this post on Instagram
यह ऐड 1996 में बनी थी, इस ऐड को उस टाइम पर खूब पसंद किया गया था। उस दौर के बच्चों के जुबान पर यह ऐड बसी हुई थी। उस टाइम पर फेमस होने के साथ-साथ यह आज के टाइम पर सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है। ऐड के साथ-साथ इसमें का एक गाना जलेबी-बेबी इंस्टाग्राम के रील पर खूब वायरल हुई थी।
View this post on Instagram
प्रेस्टीज कुकर का यह ऐड आज भी लोगों को पसंद है, इस ऐड में एक टैग लाइन थी 'जो बीवी से करे प्यार वो प्रेस्टीज से कैसे करे इंकार'। इस टैगलाइन को आज भी प्रेस्टीज के ऐड में यूज किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: 1990 Vs 2021: कैडबरी का नया एड जिसने दिल जीत लिया
View this post on Instagram
आयशा टाकिया और शाहिद कपूर इस ऐड में बच्चों के रूप में नजर आए थे। कॉम्प्लान के इस ऐड में बेहतरीन राइम का उपयोग किया गया था। यह इंग्लिश राइम उस समय के बच्चों के जुबान पर रटा हुआ था।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram (the90sindia)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।