बचपन मे टीवी देखने की खुशी एक अलग सी होती थी। टीवी पर हम कई तरीके की फिल्में और कार्टून देखा करते थे। उस दौरान ना तो हमारे पास स्मार्टफोन हुआ करता था ना ही हम कुछ अन्य चीजों के बारे में जानते थे। ऐसे में जब भी ब्रेक होता था कुछ मजेदार से विज्ञापन देखने को मिलते थे। कुछ विज्ञापन तो इतने फनी हुआ करते थे जिसे देख हंसी रूकती ही नही थी।
टीवी पर आने वाले विज्ञापन हमेशा से आकर्षक होते हैं। विज्ञापन का काम होता है कि वह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। जिस विज्ञापन में दर्शक को आकर्षित करने की शक्ति नहीं है वो अपने आप में फेल हो जाता है।ऐसे में शुरुआत से ही विज्ञापन को काफी मजेदार बनाने की कोशिश की जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ मजेदार विज्ञापन के बारे में बताने वाले है।
जब Complan के विज्ञापन में शाहिद कपूर कहते थे - i am a Complan Boyतो लगता था मानो एकदम से हाइट बड़ी हो गई। घर का हर बच्चाComplan पीने की जिद करता था। फनी होने के साथ ही यह विज्ञापन सभी देखना काफी ज्यादा पसंद करते थे। यहां देखें Ad और अपनी पुरानी यादों को करें ताजा।
इसे जरूर पढ़ें:90 के दशक के ये विज्ञापन हो गए थे वायरल
पान पराग की डिमांड उस जमाने में काफी ज्यादा थी। ऐसे में इसका एक विज्ञापन काफी मजेदार था। हम सभी ने इस विज्ञापन को सुना होगा। तब बारातियों के स्वागत के लिए पान पराग की डिमांड होती थी। पान पराग पान मसाला पान पराग वाला गाना तो आपको याद ही होगा। चलिए देखते हैं इस मजेदार विज्ञापन की एक झलक।
इसे जरूर पढ़ें:ये हैं 90 के दौर के सबसे फेमस कार्टून शोज, आज भी हम सभी को आते हैं याद
Sundrop ऑयल का विज्ञापन काफी सुर्खियों में रहा था। इस विज्ञापन में एक छोटे बच्चे ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोग की दिल में एक अलग जगह बना ली थी। ऑयल के इस विज्ञापन में एक छोटा बच्चा पुरियों की महक से खुश हो जाता है। इस विज्ञापन को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
pic credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।