शाहरुख खान के स्टाइल से करोड़ों लोग दीवाने हैं। शाहरुख की फैन फॉलोइंग कमाल की है। कुछ वक्त पहले उनकी फिल्म 'पठान' रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था। शाहरुख यूं तो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन ट्विटर पर 'AskSrk'सेशन के जरिए वह अक्सर ही अपने फैंस से बातचीत करते हैं और उनके सवालों के अपने अनूठे अंदाज में जवाब देते हैं। मीडिया इंटरव्यू या रियलिटी शोज के दौरान भी शाहरुख अपने विटी अंदाज से फैंस का दिल जीतते हैं। किंग खान के इंडस्ट्री में बहुत सारे दोस्त हैं और वह भी मुश्किल वक्त में हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े हुए नजर आते हैं।
शाहरुख खान ने एक कॉमेडी शो के दौरान बताया था कि उन्हें स्विंग वाले झूले से बहुत डर लगता है। इसके अलावा उन्हें दोस्त बनाने से भी डर लगता है, ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था। लेकिन आखिर क्यों दोस्त बनाने से डरते हैं शाहरुख खान, आइए जानते हैं।
यह है शाहरुख का डर
शाहरुख खान ने कॉफी विद करन ने एक एपिसोड में इस बारे में जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें अटैचमेंट्स से डर लगता है। उन्हें लगता है कि जिन भी लोगों से वह अटैच होंगे, वो लोग या तो उन्हें छोड़ देंगे या फिर वो इस दुनिया से चले जाएंगे। शाहरुख ने यह भी कहा था कि क्योंकि उन्होंने अपने मम्मी-पापा को कम उम्र में खो दिया था इसलिए उनके दिमाग में यह डर बैठ गया है। उन्हें लोगों को खोने से नफरत है। शाहरुख इस दौरान इमोशनल भी हो गए थे और कहने लगे थे कि अगर वह इस बारे में ज्यादा देर तक बात करेंगे तो शायद वह रोने लगेंगे।
यह भी पढ़ें-जब 'मैं हूं ना' के सेट पर फराह खान ने दी थीं गालियां, फेंक कर मारी थी चप्पल
इस वजह से नहीं है दोस्त
शाहरुख ने इस इंटरव्यू में एक मशहूर शेर कहते हुए अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ''जैसे एक फेमस शेर भी है कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, किसी को जमीं नहीं मिलती, किसी को आसमां नहीं मिलता। मुझे जमीं मिली है, आसमां मिला है, लेकिन मेरा कोई दोस्त नहीं है।'
यह भी पढ़ें-अजीब हैं शाहरुख खान की ये 3 आदतें
शाहरुख ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उनके कोई दोस्त नहीं हैं क्योंकि उन्हें दोस्त बनाने नहीं आते हैं। उन्हें दोस्त बनाने से डर लगता है। शाहरुख खानम ने यह भी कहा था कि अगर वह दोस्त बनाते भी हैं तो फिर वो दोस्त उनके पास रहते नहीं है, अगर रहते हैं तो जिंदगी फिर उन दोस्तों को छीन लेती है और यही वजह है कि उन्हें दोस्त बनाने से, लोगों से अटैच होने से डर लगता है।
यह भी पढ़ें-आखिर क्यों अपनी हीरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाया करते थे राज कपूर?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों