फराह खान ने साल 2004 में एक फिल्म बनाई थी 'मैं हूं ना'। यह फिल्म बहुत ही हिट हुई थी और इससे जुड़े किस्से भी बहुत फेमस हैं। फराह खान एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, लेकिन गाहे-बगाहे उनकी सख्ती से जुड़ी कहानियां आ ही जाती हैं। ऐसे ही अब एक्टर जायद खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में जायद खान ने बहुत ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वैसे तो, फिल्म 'मैं हूं ना' में जायद का किरदार बहुत ही यूनिक दिखाया गया है, लेकिन उनके किरदार को सफल बनाने के लिए फराह खान की सख्ती भी शामिल है।
जायद ने अपने इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग करते समय उन्हें मज़ा तो बहुत आया, लेकिन उसके साथ ही उन्हें बहुत डांट भी खानी पड़ी। डायरेक्टर फराह खान अपने सेट्स पर एक डिसिप्लीन बनाकर रखती हैं। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म ने हाल ही में 19 साल पूरे किए हैं और इसी कड़ी में जायद का यह इंटरव्यू वायरल हो गया।
शूटिंग के सीक्वेंस के दौरान हुआ कुछ ऐसा...
जायद से सवाल किया गया था कि वन टेक सॉन्ग जैसे 'चले जैसे हवाएं' शूट करते समय क्या दिक्कतें हुई थीं। उसी के जवाब में उन्होंने कहा, "यह समय था जब हम 400 फिट फिल्म में शूट कर रहे थे, डिजिटल में नहीं। तो ऐसा नहीं था कि जितने भी टेक्स चाहिए उतने ले लो। सेट पर एक डिसिप्लीन था। साथ ही, जब आप बहुत ऊंचाई पर रहते हो तो एक ही टेक देने में हालत खराब हो जाती है। मुझे याद है शूट के दौरान कैमरा ने पहले अमृता राव को कैप्चर किया और उसके बाद वो मेरी तरफ आ रहा था। मेरे आस-पास के सभी लोग 'तैयार हो जाओ' कह रहे थे। डांसर्स ने यह कई बार कर लिया था। जब कैमरा मेरी तरफ आया तब एक डांसर गिर गया।"
इसे जरूर पढ़ें- फरहा खान से सीखिए बच्चों की परवरिश के साथ कैसे करें वर्कलाइफ बैलेंस
"वह इतना थक गया था कि उसे फिट पड़ गया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं। मैंने परफॉर्मेंस स्टार्ट की लेकिन फिर समझ आया कि हमें इसके ऊपर से डांस करना होगा। मैंने सोचा यह मेरा इंट्रोडक्शन नहीं हो सकता। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं तो मैंने कट बोल दिया।"
फराह खान को आ गया था गुस्सा
जायद खान ने इस इंटरव्यू के बारे में आगे कहा, "फराह को गुस्सा आ गया था। उन्होंने मुझे गालियां दीं और मेरी तरफ चप्पल फेंकी। मैंने बताया कि कैसे आप मुझे किसी मरते हुए इंसान के ऊपर से डांस करने को कह सकती हैं। उन्होंने कहा, तुम मेरे सेट पर कट नहीं कह सकते हो, मैं ही कट बोलूंगी। आखिरकार यूनिट मेंबर्स को लगा कि वो बेचारा इंसान सेट पर लेटा हुआ है। उसे वहां से हटाया गया और फिर हमने शूट किया। आखिरकार वो शूट बहुत अच्छे से हुआ।"
सतीश शाह का नाम पड़ गया था स्पिटिंग कोबरा
फिल्म 'मैं हूं ना' में सतीश शाह का जो कैरेक्टर है वो बात करते-करते थूक देता है। सतीश ने बॉलीवुड बम्बल को दिए एक वीडियो इंटरव्यू में बताया, "फराह और शाहरुख खान ने मुझे चने के झाड़ पर चढ़ा दिया कि यह रोल तो आप ही कर सकते हैं। मैं इतनी मेहनत से वो करने की कोशिश करता था और फिर शाहरुख हंस देता था। ऐसे में मुझे किसी और के सामने प्रैक्टिस करनी पड़ी। मैंने इतनी प्रैक्टिस कर ली कि असली में ऐसा होने लगा। किसी और फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने एक एक्टर के साथ ऐसा किया। मेरा नाम स्पिटिंग कोबरा पड़ गया था।"
इसे जरूर पढ़ें- 'पठान' ही नहीं, शाहरुख की इन फिल्मों को बैन करने की भी उठ चुकी है मांग
पर्दा लपेटकर ऑडिशन देने गईं थी राखी सावंत
फिल्म में राखी सावंत का भी एक कैरेक्टर है जो बहुत ही ग्लैमरस कपड़े पहनता है। राखी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, "मुझे फराह खान की तरफ से फोन आया और मैं बहुत खुश हो गई। मुझे बताया गया था कि ग्लैमरस दिखना होगा और जिस चाल में मैं रहती थी वहां ऐसे कपड़ों में बाहर नहीं निकल सकती थी। मेरी मां ने मुझे पर्दे का एक सेट दिया जिसे ग्लैमरस कपड़ों के चारों ओर लपेट कर मैं ऑडिशन देने गई थी।"
'मैं हूं ना' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म थी और उसके बाद से इस प्रोडक्शन हाउस की सक्सेस स्टोरी भी शुरू हो गई। पर वह कहानी फिर कभी।
Recommended Video
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों