राखी सावंत ने हाल ही में दूसरी शादी अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से की है लेकिन अब वह उनसे भी दूरियां बना चुकी हैं। कुछ समय से यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। राखी सावंत बिग बॉस 1 और बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं और लोग उन्हें देखने के लिए बहुत एक्साइटेड थे।
इसके अलावा, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और अपने डांस से दर्शकों को दीवाना भी बना चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राखी के पास करोड़ों की संपत्ति है, तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि राखी सावंत की नेट वर्थ क्या है।
कई फिल्मों में किया है काम
राखी सावंत ने कई बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। सिर्फ यही नहीं राखी कई टीवी सीरियल का भी हिस्सा रहीं। राखी सावंत ने बिग बॉस के कई सीजन में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें हर बार वह बिग बॉस में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए राखी सावंत को बहुत अच्छी पेमेंट भी मिलती है।(राखी सावंत के खूबसूरत बेडरूम का वीडियो) बहुत कम लोग जानते होंगे कि राखी सावंत ने 11 साल की उम्र में सिर्फ 50 रुपये के लिए काम किया था।
राखी सावंत की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। राखी ने इंडस्ट्री में अपने डांसिंग टैलेंट और अपने एंटरटेनमेंट करने के तरीके से यह करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है। (ये है राखी सावंत का असली नाम, अनिल अंबानी की शादी में परोसा था खाना, जानिए ऐसी ही 5 बातें)राखी सावंत फिल्मों और रियलिटी शो के अलावा विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करती हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 में उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राखी के पास मुंबई के अंधेरी और जुहू में दो फ्लैट हैं और एक आलीशान बंगला है, जिनकी कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये है। राखी सावंत टॉप एक्ट्रेसेस की तरह अपना लाइफस्टाइल रखना बहुत पसंद करती हैं। आपको बता दें कि राखी को लक्जरी गाड़ियां भी काफी पसंद हैं। उनके पास फोर्ड की एंडेवर और वोक्सवैगन की पोलो कार भी हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या राखी सावंत ने की बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी?
आपको राखी की नेट वर्थ के बारे में जानकर कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों