शाहरुख खान की फिल्मों की बात ही कुछ और होती है और इनका इंतजार बहुत सारे लोग करते हैं। शाहरुख के फैन्स की कमी नहीं है दुनिया भर में, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता कि शाहरुख की फिल्म रिलीज होने वाली हो और हंगामा ना हो। शाहरुख की आने वाली फिल्म 'पठान' को बैन करने की मांग उठने लगी है और इसके गाने 'बेशर्म रंग' पर तो और भी ज्यादा बातें होने लगी हैं। पर शाहरुख की ये पहली फिल्म नहीं है जिसे लेकर इतना विवाद हो रहा है। शाहरुख की कई फिल्में ऐसी रही हैं जिन्हें या तो बैन करने की मांग उठी है या फिर उन्हें लेकर किसी और तरह का बवाल हुआ है।
तो चलिए आज शाहरुख की उन्हीं फिल्मों की बात करते हैं जिनमें किसी ना किसी तरह का विवाद हुआ था।