'पठान' ही नहीं, शाहरुख की इन फिल्मों को बैन करने की भी उठ चुकी है मांग

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सी बातें कही जा रही हैं, लेकिन ये पहली बार नहीं जब ऐसा हुआ है।
Shruti Dixit

शाहरुख खान की फिल्मों की बात ही कुछ और होती है और इनका इंतजार बहुत सारे लोग करते हैं। शाहरुख के फैन्स की कमी नहीं है दुनिया भर में, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता कि शाहरुख की फिल्म रिलीज होने वाली हो और हंगामा ना हो। शाहरुख की आने वाली फिल्म 'पठान' को बैन करने की मांग उठने लगी है और इसके गाने 'बेशर्म रंग' पर तो और भी ज्यादा बातें होने लगी हैं। पर शाहरुख की ये पहली फिल्म नहीं है जिसे लेकर इतना विवाद हो रहा है। शाहरुख की कई फिल्में ऐसी रही हैं जिन्हें या तो बैन करने की मांग उठी है या फिर उन्हें लेकर किसी और तरह का बवाल हुआ है। 

तो चलिए आज शाहरुख की उन्हीं फिल्मों की बात करते हैं जिनमें किसी ना किसी तरह का विवाद हुआ था। 

1 हे राम

शाहरुख की फिल्म 'हे राम' में जिस तरह से महात्मा गांधी को दिखाया गया था वो बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया था। ये फिल्म असल में नाथूराम गोडसे के एंगल से बनी थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद काफी विवाद हुआ था और इसे बैन करने की मांग भी उठी थी। 

इसे जरूर पढ़ें- शाहरुख़ खान की वो फिल्में जो नहीं जीत पाई दर्शकों का दिल

 

 

10 जब तक है जान

शाहरुख खान की ये फिल्म भी कई वजहों से चर्चा में रही थी। इस फिल्म के साथ 'सन ऑफ सरदार' भी रिलीज हुई थी और उस समय दोनों फिल्मों के घमासान के दौरान यशराज फिल्म्स पर अपनी पसंद के सिंगल स्क्रीन थिएटर बुक करने का आरोप लगाया गया था। 

11 हैप्पी न्यू ईयर

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में कोरियोग्राफर सरोज खान की बेइज्जती करने का आरोप लगा था। एक सीन में शाहरुख और उनकी टीम को डांस सिखाने के लिए सरोज खान की एक्टिंग करते हुए कीकू शारदा आए थे। इसमें उनका काफी मजाक बनाया गया था जिसे लेकर विवाद हुआ था। 

तो अब आप समझ गए कि शाहरुख खान और उनकी फिल्में विवादों से घिरी ही रहती हैं। अगर शाहरुख खान आपको पसंद हैं तो उनकी कौन सी फिल्म आपकी फेवरेट है? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

2 माया मेमसाब

दाही साही की इकलौती फिल्म जिसने बहुत ज्यादा चर्चा हासिल की थी वो थी 'माया मेमसाब'। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपा साही का अफेयर दिखाया गया है। एक तो शादीशुदा महिला का अफेयर और फिर उसके बाद कई स्टीमी सीन्स के कारण इस फिल्म से जुड़ा विवाद हुआ था। 

इस फिल्म के कुछ सीन्स बाद में हटाए भी गए थे। 

3 माय नेम इज खान

शाहरुख खान की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'माय नेम इज खान' असल में इस फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने IPL में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से शामिल ना होने को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने एक कमेंट किया था जिसके बाद शिवसेना ने इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए हंगामा किया था। उस समय भी इसी तरह से मुस्लिम एंगल को उछाला गया था जिस तरह से फिलहाल 'पठान' को उछाला जा रहा है। 

 

4 रईस

इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी, लेकिन इस फिल्म में सीन में जिस तरह शाहरुख खान आलम मुबारक (इस्लाम का रिलीजियस झंडा) को लेकर निकलने वाले एक जुलूस के ऊपर से कूद रहे थे उसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया था। शिया मुस्लिम समुदाय के मुताबिक ये अपमानजनक था। इस सीन को लेकर बाकायदा लेटर इशू किया गया था और फिर इसे फिल्म से हटाया भी गया था। 

5 अशोका

शाहरुख खान की ये फिल्म हिस्टोरिकल ड्रामा थी और इसे लेकर भी विवाद उठा था। उस दौरान ओडिशा के एक संगठन 'कलिंग सेना' ने इस फिल्म का विरोध किया था। उस दौरान इस फिल्म में स्थानीय लोगों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ करीना कपूर और हर्षिता भट्ट मुख्य किरदार में थीं। 

 

6 पहेली

शाहरुख खान की इस फिल्म पर तो चोरी का आरोप ही लग गया था। इसकी कहानी चुराने का आरोप था और एक कन्नड़ फिल्म 'नाम मंडला' का रीमेक होने की बात इसमें कही गई थी। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था, लेकिन फिर भी फिल्म के मेकर्स ने इस बात को गलत बताया था।

7 डॉन 2

फिल्म 'डॉन' का रीमेक सक्सेसफुल होने के बाद 'डॉन 2' बनाई गई थी जिसकी कहानी एकदम नई थी, लेकिन फिर भी इस फिल्म के मेकर्स पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था जो कोर्ट तक पहुंच गया था। इस फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग चल रही थी उस वक्त और फिर इसपर चल रहे विवाद को खारिज कर दिया गया था। 

 

8 बिल्लू

शाहरुख खान इस फिल्म में गेस्ट रोल में थे, लेकिन फिर भी ये फिल्म विवादों से दूर नहीं रही थी। इस फिल्म का नाम पहले 'बिल्लू बार्बर' था और उसके बाद इसे नाई समाज का विरोध झेलना पड़ा था। ऐसा समझा जा रहा था कि इस फिल्म में उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया था। फिल्म का नाम बदलकर फिर 'बिल्लू' कर दिया गया था। 

इसे जरूर पढ़ें- Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी

 

9 ओम शांति ओम

फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक सीन में एक्टर मनोज कुमार की बेइज्जती करने को लेकर विवाद हुआ था। इस फिल्म में मनोज कुमार के एक्टिंग के अंदाज का भी मजाक उड़ाया गया था और उन्हें थिएटर से भगाते हुए दिखाया गया था। इससे मनोज कुमार बहुत ज्यादा गुस्सा हुए थे और उन्होंने शाहरुख खान को कम्युनल तक कह दिया था। 

 
Shahrukh Khan Bollywood movies Controversy Myths and facts Controversial Statement Pathan