शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग और प्यार का मास्टर माना जाता है। ना सिर्फ फिल्मों के मामले में शाहरुख पर्सनल लाइफ में भी बहुत रोमांटिक हैं। यही कारण है कि गौरी और उनका छोटे से छोटा किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। आज हम आपको उनकी लव लाइफ के 31 साल पुराने ऐसे किस्से बताने वाले हैं जिन्हें सुन आपका दिल खुश हो जाएगा।
जानें शाहरुख खान और गौरी के 34 साल पुराने प्यार भरे किस्से
प्यार की बात हो और शाहरुख खान को याद ना किया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है। इसी बात से हम उनकी खुद की लव स्टोरी का अंदाजा लगा सकते हैं।
शाहरुख ने गौरी को सबसे पहले क्या दिया था?
- आपके मन में अक्सर प्रश्न आते होंगे कि स्टार्स गिफ्ट्स में क्या देते हैं? इसी बारे में शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर के कमेंट सेक्शन में बताया। किसी यूजर ने ट्विटर पर सवाल किया कि उन्होंने गौरी को सबसे पहले वेलेंटाइन डे पर क्या दिया था?
- इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने बताया कि उन्होंने 34 साल पहले वेलेंटाइन के दिन गौरी को पिंक कलर के प्लास्टिक के इयररिंग्स दिए थे। सालों पहले शाहरुख के लिए बेशक डायमंड खरीदना मुमकिन ना रहा हो लेकिन फिर भी उन्होंने अनोखे अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया।
"शाहरुख और गौरी की प्यार भरी बातचीत"
View this post on Instagram
इस वीडियो में शाहरुख खान कॉल पर कहते हैं, “यार गौरी तू छोड़ दे ना.. तेरे लिए बेटर है। कई सालों से हम मेरे सोने की तरीके पर बात कर रहे हैं। तू रिलैक्स कर यार। मैं इतना तो कर लूंगा.. मैं 44 साल का हूं... मैं इसे हैंडल कर लूंगा।”
वहीं सेट पर मौजूद करण जौहर दोनों की बातचीत सुनने के बाद कहते हैं कि गौरी को कहो कि वो तुम्हारी फेक चिंता ना करे और अपनी शॉपिंग कम कर दे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
जब शाहरुख खान गाते थे गोरी तेरा गांव बड़ा प्यार....
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान बताते हैं मैं जब 18 साल का था 1984 में गौरी के घर के पास जाकर गाना गाया करते था। वो गाना था "गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा, मैं तो गया मारा आ के यहां रे।" हालांकि गौरी को यह गाना कभी भी पसंद नहीं आया।
इसे भी पढ़ेंःकिसी फेयरीटेल से कम नहीं थी शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी
तो ये थे शाहरुख खान और गौरी की लव लाइफ के कुछ किस्से। आपको इस बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram