दुनिया के बेहतरीन सिंगर्स में एक एआर रहमान कई हिट गाने गा चुके हैं और इन गानों के लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड भी मिले हैं। जहां हर अवार्ड की वैल्यू अपने आप में सबसे अहम होती हैं तो वहीं इन अवार्ड में एक ऑस्कर अवॉर्ड भी है जो सबसे बड़ा अवार्ड हैं, जहां अभी तक ये अवार्ड कई सारे लोगों को मिल चुका हैं तो वहीं ये अवार्ड ए आर रहमान को मिला था लेकिन उनकी मां इस अवार्ड को तौलिये में लपेटकर रखती थी और इस किस्से के बारे में खुद ए आर रहमान ने बताया था।
दरअसल, ए आर रहमान को स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म में उनके बेहतरीन साउंड ट्रैक के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला था। उनका गाना "जय हो" इंटरनेशनल लेवल पर हिट हुआ और इसके लिए उन्होने ऑस्कर अवार्ड से सम्मनित किया गया। वहीं इस अवार्ड को लेकर सिंगर ने एक बड़ा खुलासा किया था और बताया कि क्यों उनकी मां इस अवार्ड को तौलिये में रखती थी।
यह भी पढ़ें- इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं
सिंगर ने बताया कि जब उन्हें ये अवार्ड मिला था तब उनकी मां करीमा बेगम काफी खुश थी और इस अवार्ड को पाने के बाद उन्होंने इन अवार्ड को तौलिया में लपेटकर रख दिया और एक्टर ने बताया कि इस बारे में उन्होंने तब पता चला जब मां की निधन का बाद वो दुबई वाले घर गए थे।
सिंगर ने खुलासा किया कि उनकी दिवंगत मां करीमा बेगम ने उनके सारे इंटरनेशनल अवॉर्ड उनके दुबई वाले घर में तौलिया में लपेटकर रखे हुए थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वो गोल्ड के बने हुए थे जिसकी वजह वो इन अवॉर्ड को संभालकर रखती थी। एआर रहमान ने ये भी कहा कि कहा उनके निधन के बाद, मैं उनके कमरे में गया, उन्हें निकाला और मैंने इसे दुबई फ़िरदौस स्टूडियो को दे दिया। ये फ़िरदौस स्टूडियो में एक अच्छे शोकेस में रखा हुआ है'।
आपको बता दें, सिंगर ने 2 ऑस्कर, 2 ग्रैमी, 1 बाफ्टा, 1 गोल्डन ग्लोब, 6 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 32 से अधिक फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं।, वहीं कई सारे ऐसे अवार्ड हिन् जो उन्हें मिले ही नहीं बस उन्हें उनके बारे में खबर नहीं है। वहीं कई अवार्ड ऐसे फिल्म मेकर्स ने अवार्ड को याद के तौर पर अपने पास रख लिए हैं।
यह भी पढ़ें- इस अभिनेत्री संग काम करने के लिए Dharmendra ने किया था 10 साल तक इंतजार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit : social media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।