herzindagi
dharmendra had waited for ten years to work with sadhana

इस अभिनेत्री संग काम करने के लिए Dharmendra ने किया था 10 साल तक इंतजार

बॉलीवुड के धमाकेदार एक्टर धर्मेंद्र की लाइफ़ के बारे में आज हम आपको कुछ ख़ास बातें बताने वाले हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 14:06 IST

बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर धर्मेंद्र आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों के लिए काम किया है। हालांकि एक्टर एक ऐसी एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते थे जिन्हें वह काफी ज्यादा पसंद करते थे। इस एक्ट्रेस के साथ काम करने के लिए एक्टर ने करीब 10 साल का इंतज़ार किया है।

फिल्म लव इन शिमला के लिए पहली पसंद थे धर्मेंद्र

‘लव इन शिमला’ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म साल 1960 में रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म को दर्शकों ने काफ़ी ज्यादा पसंद किया था। इस फ़िल्म में जॉय मुखर्जी और साधना की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

कभी स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट हुए थे धर्मेंद्र

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

 

हालांकि यह फिल्म पहले धर्मेंद्र और साधना करना चाहते थे। किसी कारणवश धर्मेंद्र- साधना के साथ इस फिल्म में काम नहीं कर पाए। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लव इन शिमला’ के लिए पहली पसंद धर्मेंद्र ही थे। हालांकि धर्मेंद्र स्क्रीन टेस्ट पास न करने के कारण इस फिल्म में काम नहीं कर पाए।(धर्मेन्द्र के घर क्यों नहीं गईंहेमा मालिनी)

इसे भी पढ़ेंः इस वजह से धर्मेन्द्र को गरम-धरम कहकर पुकारने लगे थे लोग

इस फिल्म में नजर आए थे धर्मेंद्र और साधना

इस फ़िल्म के बाद एक्टर को करीब 10 साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा जिसके बाद उन्हें साधना के साथ काम करने का दोबारा मौका मिला। 1970 के दशक में आखिरकार धर्मेंद्र को यह मौक़ा मिल ही गया कि वह साधना के साथ काम कर पाए। कपल ने फ़िल्म ‘इश्क़’ में एक साथ काम किया। इस फ़िल्म में भी दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

इसे भी पढ़ेंः हेमा मालिनी को ऑफर हुई थी सत्यम शिवम् सुंदरम, इसलिए कर दिया था रोल रिजेक्ट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

 

Image Credit - Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।