हिंदी फिल्म जगत के कई एक्टर ऐसे रहे जिनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक पागल हो जाते थे। मेल एक्टर्स की बॉडी दिखाने का चलन एक समय पर काफी ट्रेंड पर हुआ करता था।लेकिन अपनी फिजिक के दम पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान कायम की थी। बॉलीवुड जगत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस उन्हें 'वर्ल्ड आयरन मैन' के नाम से जानते हैं। क्या आपको इसके पीछे की वजह के बारे में पता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको एक्टर के इस नाम से जुड़ा रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं। बता दें, कि यह उस समय बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म से जुड़ा ये नाम
कमाई के दूसरे पायदान को किया था पार
उस दौर में धर्मेंद्र देओल की फिल्म 'धरमवीर' सिनेमाघरों में 50 हफ्तों से ज्यादा लगी रही। यह मूवी साल 1977 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म में शामिल हो गई थी। इतना ही नहीं बल्कि 1970 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में छठे नंबर पर कब्जा कर लिया था।
फिल्म के साथ गानें भी थे हिट
'धरमवीर' फिल्म के स्टार कास्ट के अलावा इस फिल्म के गाने भी ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। सुपरहिट गाने की लिस्ट में 'ओ मेरी महबूबा', 'सात समुंदर पार', 'हम बंजारों की बात मत पूछो' ने उस साल के हिट गानों में शिरकत कर रखी थी। फिल्म निर्माता मनमोहन देसाई की इस फिल्म के डायलॉग कादर खान ने लिखा था।
इसे भी पढ़ें- इस सुपरस्टार को पहली फिल्म से मिले थे मात्र 51 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों