जब भी बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिक फिल्मों की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में शोले फिल्म का ख्याल आ जाता है। साल 1975 में रिलीज हुई शोले फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड बनाए। फिल्म में जय-वीरू की दोस्ती से लेकर बसंती तक के किरदार को काफी पसंद किया गया। यह एक ऐसी फिल्म रही, जिसमें एक सिंगल लाइन डॉयलॉग बोलने वाला कलाकार भी फेमस हो गया।
करीबन पांच दशक बाद आज भी लोग इस फिल्म को उतने ही चाव से देखते हैं। रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की नकल करने की कई बार कोशिश की गई। कभी फिल्म के डॉयलॉग तो कभी कहानी को रिक्रिएट किया गया, लेकिन कोई भी फिल्म शोले को टक्कर नहीं दे पाई। उस दौर में यह फिल्म 3 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी, जबकि फिल्म ने सिर्फ भारत में 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म की कास्ट को कितनी फीस मिली थी और किस कलाकार को सबसे ज्यादा फीस दी गई थी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-
अमिताभ बच्चन को मिले थे एक लाख रुपये
अमिताभ बच्चन को लोग आज के समय में बॉलीवुड के महानायक के रूप में जाना जाता है और वे किसी फिल्म में काम करने के लिए करोड़ो रुपये चार्ज करते हैं। लेकिन शोले फिल्म के लिए उन्हें बहुत अधिक फीस नहीं मिली थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जय का मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें एक लाख रुपए बतौर फीस दिए गए थे। भले ही इस फिल्म में अमिताभ को फीस अधिक ना मिली हो, लेकिन सफलता उन्हें भरपूर मिली।
संजीव कुमार को मिली थी इतनी रकम
फिल्म में संजीव कुमार ने ठाकुर का किरदार निभाया था। इंस्पेक्टर के रूप में उन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी थी। इस फिल्म के लिए संजीव कुमार को अमिताभ बच्चन से भी अधिक फीस मिली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए संजीव कुमार को 1.25 लाख रुपये मिले थे।
धर्मेन्द को मिली सबसे ज्यादा फीस
फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी में वीरू का किरदार धर्मेन्द्र ने निभाया था। फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आया था। इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए सबसे अधिक फीस भी धर्मेन्द्र को ही मिली थी। दरअसल, उस दौर में धर्मेन्द्र की गिनती सुपरस्टार में होती थी, ऐसे में उन्हें सबसे अधिक फीस दी गई थी। उन्हें फिल्म में एक्टिंग करने के लिए करीबन 1.50 लाख रुपए मिले थे जो बाकी कलाकारों से अधिक थे।
अन्य कलाकारों की फीस
वहीं, अगर अन्य कलाकारों की फीस की बात की जाए तो इस फिल्म में बसंती का किरदरा निभाने के लिए हेमा मालिनी को 75 हजार रुपये मिले थे। जबकि, जया बच्चन को फिल्म के लिए केवल 35000 रुपये ही दिए गए थे। फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार अभिनेता अमजद खान ने निभाया था और उन्हें इस रोल के लिए करीबन 50 हजार रुपये दिए गए थे। वहीं, कालिया का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजु खोटे 10 हजार और इमाम साहब का किरदार परदे पर साकार करने वाले कलाकार ए के हंगल को 8 हजार रुपये फीस मिली थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों