Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्मों के साथ-साथ लोगों ने दोनों की जोड़ी को भी बहुत प्यार दिया। आज भी ड्रीम गर्ल को देख फैंस के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं। हाल ही में देव आनंद की 100वीं जयंती पर हेमा मालिनी ने ढेर सारे विषयों पर बात की। इसी दौरान हेमा ने अपने और धर्मेंद्र से जुड़ा एक मजेदार औ अनसुना किस्सा भी साझा किया।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः जानिए वह किस्सा जब डायरेक्टर ने हेमा मालिनी से साड़ी का पल्लू नीचे गिराने को कहा था, एक्ट्रेस ने छोड़ दी फिल्म
साइकिल पर बैठकर हेमा और धर्मेंद्र होटल पहुंचे, जिसकी उम्मीद होटल के कर्मचारियों को नहीं थी। पर दोनों को आश्चर्य तब हुआ जब साइकिल के पीछे कुछ लोग दौड़ते हुए होटल तक पहुंच गए। हेमा ने इस किस्से को बहुत मजेदार और देखने लायक बताया।
View this post on Instagram
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी। दोनों के 2 बच्चे हुए, जिनका नाम ईशा देओल और अहाना है। दोनों अपनी लाइफ को पर्सनल जीना पसंद करते हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें हेमा मालिनी ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' में काम किया था। दोनों की पहली बार सेट पर ही मुलाकात हुई थी। इसके अलावा दोनों की जोड़ी शराफत, राजा रानी, सीता और गीता, जुगनू, प्रतिज्ञा, ड्रीम गर्ल और शोले जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।
इसे भी पढ़ेंः हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने के लिए धर्मेंद्र देते थे रिश्वत
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।