Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्मों के साथ-साथ लोगों ने दोनों की जोड़ी को भी बहुत प्यार दिया। आज भी ड्रीम गर्ल को देख फैंस के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं। हाल ही में देव आनंद की 100वीं जयंती पर हेमा मालिनी ने ढेर सारे विषयों पर बात की। इसी दौरान हेमा ने अपने और धर्मेंद्र से जुड़ा एक मजेदार औ अनसुना किस्सा भी साझा किया।
धर्मेंद्र ने दूधवाले से क्यों ली थी साइकिल? (Dharmendra Hema Malini Unknown Facts)
View this post on Instagram
- हाल ही में हेमा मालिनी ने एक इवेंट में बातचीत करते हुए कहा, "एक समय पर वो धर्मेंद्र के साथ जयपुर में रजिया सुल्तान की शूटिंग कर रही थीं। हम सभी बहुत थके हुए थे। हमारी गाड़ी एक रेलवे क्रॉसिंग पर रुकी, तो मैंने कहा, 'इतनी देर हो गई, ट्रेन अभी तक नहीं आई, हम कब तक बैठे रहेंगे।"
- अभिनेत्री आगे कहती हैं, "इसके बाद धरमजी ने इधर-उधर देखा। उन्हें अपनी साइकिल पर एक दूधवाला दिखाई दिया और उन्होंने उसे रोक लिया। मैंने सोचा, वह नीचे क्यों उतर रहे हैं और इस दूध वाले के साथ क्या कर रहा हैं?। उन्होंने दूधवाले से कहा, तुम रुको, नीचे उतरो। दूधवाला डर गया और साइकिल दे दी। फिर उन्होंने कहा, हेमा चलो साइकिल पर बैठो। मैं पिछली सीट पर बैठ गयी।”
हेमा-धर्मेंद्र के पीछे क्यों दौड़े थे लोग? (Dharmendra Hema Unknown Incidents)
साइकिल पर बैठकर हेमा और धर्मेंद्र होटल पहुंचे, जिसकी उम्मीद होटल के कर्मचारियों को नहीं थी। पर दोनों को आश्चर्य तब हुआ जब साइकिल के पीछे कुछ लोग दौड़ते हुए होटल तक पहुंच गए। हेमा ने इस किस्से को बहुत मजेदार और देखने लायक बताया।
अभिनेत्री हेमा मालिनी के कितने बच्चे हैं? (Hema Malini Children)
View this post on Instagram
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी। दोनों के 2 बच्चे हुए, जिनका नाम ईशा देओल और अहाना है। दोनों अपनी लाइफ को पर्सनल जीना पसंद करते हैं।
View this post on Instagram
धर्मेंद्र और हेमा की पहली फिल्म (Dharmendra Hema Movies)
View this post on Instagram
बता दें हेमा मालिनी ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' में काम किया था। दोनों की पहली बार सेट पर ही मुलाकात हुई थी। इसके अलावा दोनों की जोड़ी शराफत, राजा रानी, सीता और गीता, जुगनू, प्रतिज्ञा, ड्रीम गर्ल और शोले जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।
इसे भी पढ़ेंःहेमा मालिनी के साथ रोमांस करने के लिए धर्मेंद्र देते थे रिश्वत
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों