बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाया है। फेमस मूवी निर्देशक राज कपूर के बारे में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि डायरेक्टर ने उनसे साड़ी का पल्लू नीचे गिराने को कहा था। इस पूरे किस्से के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे।
किस फिल्म की शूटिंग के समय हुआ था यह किस्सा?
View this post on Instagram
हेमा मालिनी नेलहरें चैनल पर इंटरव्यू में सत्यम शिवम सुंदरम मूवी के डायरेक्टर राज कपूर के बारे में एक ऐसा किस्सा बताया जो बेहद हैरान कर देने वाला था। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें राज कपूर ने 1978 में रिलीज हुई सत्यम शिवम सुंदरम मूवी का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से वह सत्यम शिवम सुंदरम मूवी का हिस्सा नहीं बनीं।
डॉयरेक्टर ने मूवी के सीन के लिए कही थी यह बात
View this post on Instagram
हेमा मालिनी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वह डायरेक्टर राजकपूरकी मूवी के एक सीन के लिए साड़ी का पिन निकाल देने के लिए कहते हैं। डॉयरेक्टर चाहते थे कि शूटिंग के दौरान उनकी साड़ी का पल्लू नीचे गिर जाए लेकिन वह अपनी साड़ी में पिन लगाती थी और इस सीन में एक्टर की बात सुनने के बाद हेमा की साड़ी का पल्लू गिरने का सीन रिकॉर्ड होना था। इसके लिए हेमा ने मना कर दिया था। इस फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर ने अहम रोल निभाया था।
हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में यह भी बताया है कि जब उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी, तब उसके सामने उनकी मां भी पास में बैठीं हुई थी और उन्होंने इस फिल्म के लिए उन्हें मना करने के लिए इशारा भी किया था।
इसे जरूर पढ़ें: Best Bollywood Movies: मूवी देखना है पसंद तो जानें बॉलीवुड की 8 बेस्ट फिल्मों के बारे में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों