जानिए वह किस्सा जब डायरेक्टर ने हेमा मालिनी से साड़ी का पल्लू नीचे गिराने को कहा था, एक्ट्रेस ने छोड़ दी फिल्म

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपनी फिल्मों के जरिए करोड़ों दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। हेमा मालिनी ने लगभग 150 फिल्मों में काम किया है और वह सुपरहिट भी हुई हैं।

actress hema malini revealed when she was once asked by director to remove saree pin

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाया है। फेमस मूवी निर्देशक राज कपूर के बारे में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि डायरेक्टर ने उनसे साड़ी का पल्लू नीचे गिराने को कहा था। इस पूरे किस्से के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे।

किस फिल्म की शूटिंग के समय हुआ था यह किस्सा?

हेमा मालिनी नेलहरें चैनल पर इंटरव्यू में सत्यम शिवम सुंदरम मूवी के डायरेक्टर राज कपूर के बारे में एक ऐसा किस्सा बताया जो बेहद हैरान कर देने वाला था। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें राज कपूर ने 1978 में रिलीज हुई सत्यम शिवम सुंदरम मूवी का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से वह सत्यम शिवम सुंदरम मूवी का हिस्सा नहीं बनीं।

डॉयरेक्टर ने मूवी के सीन के लिए कही थी यह बात

हेमा मालिनी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वह डायरेक्टर राजकपूरकी मूवी के एक सीन के लिए साड़ी का पिन निकाल देने के लिए कहते हैं। डॉयरेक्टर चाहते थे कि शूटिंग के दौरान उनकी साड़ी का पल्लू नीचे गिर जाए लेकिन वह अपनी साड़ी में पिन लगाती थी और इस सीन में एक्टर की बात सुनने के बाद हेमा की साड़ी का पल्लू गिरने का सीन रिकॉर्ड होना था। इसके लिए हेमा ने मना कर दिया था। इस फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर ने अहम रोल निभाया था।

हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में यह भी बताया है कि जब उन्हें यह फिल्म ऑफर की गई थी, तब उसके सामने उनकी मां भी पास में बैठीं हुई थी और उन्होंने इस फिल्म के लिए उन्हें मना करने के लिए इशारा भी किया था।

इसे जरूर पढ़ें: Best Bollywood Movies: मूवी देखना है पसंद तो जानें बॉलीवुड की 8 बेस्ट फिल्मों के बारे में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP