कुछ प्रेम कहानियां अधूरी रह जाती हैं, इसके पीछे होती हैं ये 3 वजह

कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जो कभी पूरी नहीं होती हैं और ऐसा होने के पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होती है। 

incomplete love story

कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं जो कभी पूरी नहीं होती हैं और ऐसा होने के पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होती है। ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल लोगों के बीच बहुत पॉपुलर रहा और इसी वजह से इस सीरियल का दूसरा सीजन भी लोग पसंद कर रहे हैं।

‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल हो या फिर असल जिंदगी हो कुछ प्रेमी जोड़े चाहकर भी नहीं मिल पाते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है कि उन प्रेमी जोड़ों में प्यार की कमी होती है लेकिन वो चाहकर भी मिल नहीं पाते हैं। शायद ऐसा होने की कोई वजह होती होगी तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो वजह जिस कारण कुछ प्रेम कहानियां हमेशा अधूरी रह जाती हैं।

incomplete love story

तीन शब्द कहने में करते हैं कंजूसी

जब प्यार की शुरुआत होती हैं तो शायद हम दिन में हजारों बार ‘आई लव यू’ बोलते हैं लेकिन जैसे ही जैसे टाइम बितने लगता है तो हमें इन तीन शब्दों का इस्तेमाल किए हुए जमाना हो जाता है। हम अपने पार्टनर में कमियां निकालते रहते हैं और उसे वो कमियां गिनवाते भी रहते हैं। एक टाइम ऐसा आता है जब पार्टनर को ये लगने लगता है कि शायद अब प्यार खत्म हो गया है और दोनों को अपनी राहें अलग-अलग कर लेनी चाहिए।

Read more: अनिता हसनंदानी अपने पति को करती हैं कितना प्यार ये बताएंगे उनके 4 मैसेज

याद रखें कि अपने लाइफ पार्टनर के साथ फैमली और ऑफिस की सारी बातें करने के अलावा उसे ‘आई लव यू’ ना कहना भूलें। जरूरी है कि आपके पार्टनर को ये अहसास होता रहें कि कोई उसे बेहद प्यार करता है।

incomplete love story

कोई तीसरा लेने लगता है जगह

कई कपल्स ऐसे होते हैं जिनके बीच में कोई तीसरा जगह लेने लगता है। इसका मतलब बिल्कुल भी यह नहीं है कि एक कपल के बीच में कोई तीसरा आ जाता है। दरअसल क्या होता है कि बहुत बार हम अनजाने में ही सही अपने पार्टनर से ज्यादा किसी तीसरे को अहमियत दे रहे होते हैं या फिर हमारे पार्टनर को ऐसा लग रहा होता है कि हम उससे ज्यादा किसी तीसरे को अहमियत दे रहे हैं। दोनों ही शर्तों में किसी भी कपल के बीच में दूरियां आने लगती हैं और ये दूरियां इतनी बढ़ जाती हैं कि दोनों की राहें अलग-अलग हो जाती हैं।

Read more: आशा ताई को प्रेग्नेंसी टाइम में भी क्यों छोड़ना पड़ गया था अपने पति का घर?

ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने बीच में किसी तीसरे को ना आने दें। अगर आप चाहती हैं कि आपकी प्रेम कहानी अधूरी ना रहें तो किसी तीसरे की अपनी लाइफ में नो एंट्री रखिए।

incomplete love story

5 मिनट भी नहीं चलती हैं बातें

जब प्यार की शुरुआत होती हैं तो हम घंटों बातें करते रहते हैं और पता ही नहीं चलता है कि कब समय निकल जाता है लेकिन जैसे ही समय बितने लगता है तो बातें कम होने लगती हैं। 5 मिनट भी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बैठ बातें करना हमें मुश्किल लगने लगता है। कई घंटों तक किसी बात को लेकर बहस जरूर हो सकती है लेकिन हम रोमांटिक बातें करना भूल जाते हैं।

अगर आपको भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक बातें किए हुए जमाना बित चुका है तो बहुत जरूरी है कि आप टाइम निकालकर अपने पार्टनर के साथ टाइम इस्पेंड करें।

अगर आप अपने रिलेशनशिप में ये 3 गलतियां कर रही हैं तो संभल जाइए और अपने पार्टनर के साथ टाइम इस्पेंड करना शुरू कर दें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP