धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी इंडस्ट्री के आइकॉनिक जोड़ियों की लिस्ट में आती है। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी वहीं उनकी दूसरी शादी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से हुई। हेमा मालिनी अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस थी। आज हम आपको कपल से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं जो उनके फैंस भी जानना चाहते थे।
View this post on Instagram
मीडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान हेमा ने अपने रिश्ते पर बात करते हुए काफी कुछ कहा था। हेमा ने कहा था कि हमारे बीच लड़ाई नहीं होती लेकिन कई बार कुछ चीजों पर बहस हो जाती है। जो कि हम एक- दूसरे से बात करके ठीक कर लेते हैं।
View this post on Instagram
धर्मेंद्र को लेकर बात करते हुए हेमा कहती है कि धर्मेंद्र को कुछ चीजें बिलकुल भी पसंद नहीं है। एक्ट्रेस कहती है कि जब मैं दूसरे एक्टर के साथ फोटो खिंचवाते हूं तो यह बात धर्मेंद्र को बिलकुल भी पसंद नहीं आती हैं। इसके लेकर कई बार हमारे बीच अनबन हो चुकी हैं। हालांकि यह शादी के शुरुआती दौर में उनके साथ काफी ज्यादा होता था लेकिन धीरे- धीरे यह चीजें भी खत्म हो गई।
इसे भी पढ़ेंः इस वजह से धर्मेन्द्र को गरम-धरम कहकर पुकारने लगे थे लोग
View this post on Instagram
धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे, यहीं कारण था कि हेमा मालिनी के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी शादी धर्मेंद्र से हो। इसके बावजूद भी हेमा ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी। कपल ने 1980 में शादी की थी।
इसे भी पढ़ेंः जब गुस्से में अपने पिता को बुरा भला कहने लगे थे धर्मेंद्र, जानिए अनसुने किस्से
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।