herzindagi
net worth of Dharmendra

इस सुपरस्टार को पहली फिल्म से मिले थे मात्र 51 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक

बॉलीवुड जगत में कई ऐसे दिग्गज कलाकार है जिन्होंने शुरुआती दौर में काफी तकलीफों का सामना किया। आज हम आपको एक ऐसे कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें तीन डायरेक्टर ने मिलकर 17-17 रुपये दिए थे।
Editorial
Updated:- 2024-02-08, 13:36 IST

सिनेमा जगत में स्टारडम और नाम कमाने के लिए लाखों लोगों किस्मत आजमाते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही स्टार बन पाते हैं।  स्टारडम की राह पर चलना किसी पहाड़ पर चढ़ने से कम नहीं है। । इस कसौटी पर डटे रहने के लिए इंसान को समर्पण, खुद को साबित करने की चाह और कई असफलताओं का सामना करने के बावजूद आगे बढ़ते रहने ललक, उस व्यक्ति को बॉलीवुड जगत में जीने का मौका देती है। आज हम आपको एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हीरो बनने का सपना देखकर बॉम्बे आया था। गुड पर्सनालिटी, ऑन स्क्रीन के व्यक्तित्व और एक्टिंग के कला ने उन्हें 70-80 के दशक के सबसे बड़े सितारे के रूप में बना दिया और वे सलमान- शाहरुख और कई बड़े एक्टर के प्रेरणासोत्र हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म से 51 रुपये कमाएं और आज वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक है।

फिल्मफेयर पत्रिका के बने थे विजेता

dharmendra deol success story in hindi

इसे भी पढ़ें-  एक नाम से बनी दो फिल्मों ने बदली इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की किस्मत, बच्चन परिवार भी है शामिल

हम बात कर रहे हैं दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म में बतौर लीड रोल में नजर आने  वाले धर्मेंद्र देओल की। बॉलीवुड के हीमैन का खिताब हासिल कर चुके अभिनेता धर्मेंद्र देओल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है इस खिताब को हासिल करने और स्टारडम को बरकरार रखने के लिए इन्हें कई साल लग गए। पंजाब के सानेहवाल में रहने वाला यह लड़का बॉलीवुड दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और मोतीलाल की फिल्में देखकर बड़ा हुआ। धर्मेंद्र के पिता स्कूल के हेडमास्टर थे। इसके बाद भी धर्मेंद्र का पढ़ने में मन नहीं लगता था। धर्मेंद्र की मां ने धर्मेंद्र को टैलेंट को देखते हुए टैलेंट हंट में भाग लेने का सुझाव दिया। धर्मेंद्र फिल्मफेयर पत्रिका के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के विजेता थे। इस दौरान उन से फिल्म ऑफर करने का वादा किया गया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने मुंबई आने का फैसला लिया। (धर्मेंद्र के घर क्यों गई हेमा मालिनी)  

पहली फिल्म हुई फ्लॉप

dharmendra deol first movie

धर्मेंद्र की पहली फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास काम नहीं कर पाई। धर्मेंद ने डांस दीवाने के सेट पर बताते हुए कहा कि मुझे प्रोड्यूसर के केबिन में बुलाया वहां पर तीन केबिन बने हुए थे। मैं बीच वाले केबिन में बैठा हुआ था। मैं सोच रहा था कि वे मुझे मेरी इस फिल्म के लिए कितना भुगतान करेंगे। इनमें से सभी ने अपनी जेब से 17-17 रुपये निकाले और मुझे थमा दिए। उस राशि को मैं आज भी भाग्यशाली मानता हूं।

इसे भी पढ़ें- विला विएना से कैसे बना 200 करोड़ का मन्नत, फिल्मों की शूटिंग से लेकर सलमान की पहली पसंद तक जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें

इन फिल्मों में कर चुके है काम

dharmendra deol film name

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने रमेश सहगल की शोला और शबनम (1961), मोहन कुमार की अनपढ़ (1962) और बिमल रॉय की बंदिनी से अपनी छाप सिनेमा जगत पर छोड़ी। इसके बाद इन्होंने लगातार ओपी रल्हन की फूल और पत्थर ,आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, तुम हसीं मैं जवान, शराफत, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, समाधि, राजा जानी, जुगनू, यादों, बारात, कहानी किस्मत की, लोफ़र, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर आदि फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान कायम की।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram, IMBD

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।