एक नाम से बनी दो फिल्मों ने बदली इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की किस्मत, बच्चन परिवार भी है शामिल

बॉलीवुड जगत में एक नाम से कई फिल्में बनी और हिट भी हुई हैं। आज हम आपको एक नाम की दो ऐसी फिल्मों के बारे में बताने रहे हैं जिसने बॉलीवुड जगत के कई सितारों की किस्मत को बदल दिया।

GURU

Guru Film: बॉलीवुड में एक नाम से बनने वाली कई फिल्मों का चलन आज का नहीं बल्कि सदियों पुराना है। हर दशक में इस परंपरा को दोहराया गया हो। कई फिल्में हिट तो कई बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। लेकिन आज हम आपको एक नाम से बनी दो अलग-अलग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। सिनेमाघरों में आते ही इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। चलिए जानते हैं उस फिल्म के बारे में विस्तार से।

बॉलीवुड जगत की फिल्म गुरु ने बदली इन कलाकारों की किस्मत

Bollywood film guru story

आज हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती- श्रीदेवी और अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या की फिल्म गुरु के बारे में। वैसे तो हर एक डायरेक्टर की एक नाम की फिल्म हिट हो ऐसा जरूरी नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि दो अलग-अलग डायरेक्टर की आई फिल्म गुरू ने रिलीज होते ही हर तरफ बवाल मचा दिया।

बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार मिथुन चक्रवर्ती-श्रीदेवी और अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बॉलीवुड में दो बार एक नाम की दो फिल्में बनी और हैरान कर देने वाली बात यह है कि दोनों बार इन फिल्मों से खूब नोटों की बारिश हुई।

मिथुन श्री देवी और शक्ति कपूर की फिल्म

shridevi film guru story

पहली बार गुरु फिल्म को उमेश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड जगत के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती, श्रीदेवी, शक्ति कपूर और नूतन ने एक साथ काम किया था। हिंदी सिनेमा में मिथुन और श्रीदेवी की जोड़ी ने तीसरी बार साथ में काम किया था। आईएमबीडी के अनुसार यह फिल्म साल 1989 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी। 5 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की थी।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ने जीता लोगों का दिल

1989 में ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म की सफलता के 18 साल बाद 2007 में दोबारा से गुरु फिल्म बनाई गई। इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने एक साथ काम किया था। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के बनने में 22 करोड़ की लागत आई थी। और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

इसे भी पढ़ें-करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों की इस खास थीम पर रखी बर्थडे पार्टी, यहां देखें तस्वीरें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- IMBD, WIKIPEDIA


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP