Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की रिलीज से पहले ओटीटी पर देखें शाहिद कपूर की ये धमाकेदार फिल्में

शाहिद कपूर की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya परसो रिलीज हो रही है। इससे पहले आप ओटीटी पर उनकी और कई बेहतरीन फिल्में देख सकते हैं।

 
shahid kapoor teri baaton mein aisa uljha jiya release date

इन दिनों शाहिद कपूर की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म परसो यानी 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहिद कृति के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं। फिल्म को काफी अच्छी एडवांस बुकिंग भी मिल रही है। शाहिद कपूर फिल्म जर्सी के बाद लंबे वक्त से बड़े परदे से दूर थे। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है और फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। वैसे अगर आप शाहिद कपूर के फैन हैं, तो इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ओटीटी पर शाहिद की कुछ और फिल्मों का मजा ले सकते हैं। चलिए बताते हैं शाहिद कपूर की उन फिल्मों के बारे में जो ओटीटी पर एविलेवल हैं।

Jersey (जर्सी)

shahid kapoor film jersey on ott

शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर की फिल्म Jersey, अप्रैल 2022 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी। फिल्म को कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन फिल्म की कहानी और शाहिद की एक्टिंग दमदार थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। आप वहां इसे देख सकते हैं।

Jab We Met (जब वी मेट)

jab we met on ott

शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म Jab We Met उनके करियर की हिट फिल्मों से एक रही है। शाहिद और करीना की यह रोमांटिक फिल्म ऑडियन्स को बहुत पसंद आई थी। फिल्म के गाने, कहानी और शाहिद-करीना की केमिस्ट्री आज भी लोगों के दिलों में ताजा है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

Kabir Singh (कबीर सिंह)

kabir singh on ott

यह फिल्म शाहिद कपूर के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। हालांकि, फिल्म के कॉटेंट को लेकर कुछ सवाल जरूर उठे थे। लेकिन इससे फिल्म की सफलता पर कोई असर नहीं हुआ था। इस फिल्म में शाहिद ने अपनी एक्टिंग का एक अलग अंदाज दिखाया है। फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Vivah (विवाह)

vivah movie on ott

इस फिल्म में शाहिद कपूर ने प्रेम बनकर सभी का दिल जीता था। फिल्म में शाहिद-अमृता की केमिस्ट्री और अरेंज मैरिज में सच्चा प्यार होने की कहानी फैंस को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी हम में से काफी लोग ऐसे हैं, जो जब भी यह फिल्म टीवी पर आती है, तो इसे जरूर देखते हैं। वैसे इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो और एयरटेल एक्सट्रीम पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: पहली बार साथ दिखेगी शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी, कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म

पद्मावत (Padmaavat)

padmavaat on ott

यूं तो यह फिल्म दीपिका पादुकोण और रणवीर के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन फिल्म में शाहिद की एक्टिंग की तारीफ किए बिना भी आप नहीं रह सकते हैं। फिल्म में शाहिद की डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन्स कमाल के थे। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Valentine Week में अपने पार्टनर के साथ जरूर देखें ये रोमांटिक फिल्में

शाहिद कपूर के फैन हैं, तो ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को आपको जरूर देखना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP