Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के 2 मिनट 56 सेकेंड वाले ट्रेलर ने आउट होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया है। इसमें शाहिद-कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शाहिद की कमबैक बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर सकती है। अब दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, सिनेमाघरों मे ये फिल्म इस वैलेंटाइन वीक में ही रिलीज हो जाएगा।
कब होगी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मूवी रिलीज?
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो ही गया। बता दें, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म 9 फरवरी को थियेटर में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अमीत जोशी और अराधना साह ने किया है। फिल्म में शाहिद-कृति के अलावा एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी
फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका में हैं। वहीं, शाहिद कपूर एक रोबोटिक विशेषज्ञ के किरदार में हैं, जिन्हें रोबोट से प्यार हो जाता है। इस रोमांस ड्रामा फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर हैं।(इस फिल्म में काम करना चाहते थे अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर से भी की थी शिकायत)
इसे भी पढ़ें: विंटर वेकेशन बच्चों के लिए बनाना चाहती हैं खास, जरूर देखें ये 5 बॉलीवुड फिल्में
गाने में दिखी थी शाहिद-कृति की केमिस्ट्री
मेकर्स ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म का एक गाना 'लाल पीली अखियां' कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया था, जिसमें शाहिद और कृति सेनन की रोमांचक केमिस्ट्री देखी गई थी। यही नहीं दोनों का शानदार डांस भी फैंस को खूब पसंद आया था। इस गाने में कृति सेनन(शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म) ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत और थिरकती हुई नजर आई थीं।
इसे भी पढ़ें: इन 5 फिल्मों को देखकर आपके बच्चे भी हो जाएंगे मोटिवेट, एक बार जरूर दिखाएं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों