herzindagi
teri baaton mein aisa uljha jiya movie trailer out

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: पहली बार साथ दिखेगी शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी, कॉमेडी से भरपूर है यह फिल्म

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया है।
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 18:14 IST

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के 2 मिनट 56 सेकेंड वाले ट्रेलर ने आउट होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया है। इसमें शाहिद-कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शाहिद की कमबैक बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर सकती है। अब दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, सिनेमाघरों मे ये फिल्म इस वैलेंटाइन वीक में ही रिलीज हो जाएगा। 

कब होगी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मूवी रिलीज?

Teri baaton mein aisa uljha jiya movie trailer release time

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो ही गया। बता दें, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म 9 फरवरी को थियेटर में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अमीत जोशी और अराधना साह ने किया है। फिल्म में शाहिद-कृति के अलावा एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी

teri baaton mein aisa uljha jiya movie trailer date

फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका में हैं। वहीं, शाहिद कपूर एक रोबोटिक विशेषज्ञ के किरदार में हैं, जिन्हें रोबोट से प्यार हो जाता है।  इस रोमांस ड्रामा फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर हैं।(इस फिल्म में काम करना चाहते थे अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर से भी की थी शिकायत)

इसे भी पढ़ें: विंटर वेकेशन बच्चों के लिए बनाना चाहती हैं खास, जरूर देखें ये 5 बॉलीवुड फिल्में

More For You

गाने में दिखी थी शाहिद-कृति की केमिस्ट्री

teri baaton mein aisa uljha jiya latest news

मेकर्स ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म का एक गाना 'लाल पीली अखियां' कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया था, जिसमें शाहिद और कृति सेनन की रोमांचक केमिस्ट्री देखी गई थी। यही नहीं दोनों का शानदार डांस भी फैंस को खूब पसंद आया था। इस गाने में कृति सेनन(शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म) ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत और थिरकती हुई नजर आई थीं। 

इसे भी पढ़ें: इन 5 फिल्मों को देखकर आपके बच्चे भी हो जाएंगे मोटिवेट, एक बार जरूर दिखाएं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।