हिंदी की कई ऐसी दमदार फिल्में हैं जिन्हें हर एक छोटे बच्चे को अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए। छोटे बच्चे काफी मासूम होते हैं। वह जो देखते हैं उसी को सच मान लेते हैं। ऐसे में उन्हें बचपन से ही मोटिवेशनल फिल्में दिखाना चाहिए। बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आप अपने बच्चों को दिखा सकती हैं। चलिए जानें इन फिल्मों के बारे में...
12th फेल (12th Fail)
12th फेल फिल्म अगर आपने अभी तक अपने बच्चों को नहीं दिखाया है, तो आप इस फिल्म को एक बार जरूर अपने बच्चों को दिखाएं। आईपीएस मनोज शर्मा की रियल लाइफ पर बनी इस फिल्म को काफी खास तरीके से दिखाया गया है। कैसे एक बच्चा छोटे से गांव का होने के बाद भी 12वीं पास करता है और फिर आईपीएस की तैयारी करता है। इस फिल्म में साफ तौर पर बताया गया है कि अगर आप मेहनत करेंगे तो कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है।
3 इडियट्स (3 Idiots)
3 इडियट्स काफी पुरानी फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है। इसकी वजह से उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता है। ऐसे में अगर आप सच्चे दिल से मेहनत करते हैं और अपने रुचि को ही अपना करियर चुनते हैं, तो आप काफी आगे जा सकते हैं।
भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)
भाग मिल्खा भाग में दिखाया गया है कि कैसे एक गांव का बच्चा अपने जीवन में कामयाबी पाने के लिए अपनी सारी चीजों को पीछे छोड़ देता है। बता दें कि यह फिल्म मिल्खा सिंह की रियल लाइफ पर बनी हुई है । ऐसे में इस फिल्म से आपके बच्चे काफी चीजें सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:12वीं फेल की असली श्रद्धा जोशी रह चुकी हैं मेरिट होल्डर, जानें मेडिकल फील्ड छोड़ कैसे बनीं IRS ऑफिसर
इकबाल (Iqbal)
इकबाल एक ऐसे लड़के की कहानी है जो गांव में रहता है और वह बोल नहीं सकता। हालांकि उसके सपने काफी बड़े होते हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेलने का सपना देखता है जिसे वह पूरा भी कर लेता है। इस जंग में उसके साथ उसके खुद के परिवार के लोग भी साथ नहीं देते हैं।
दंगल (Dangal)
दंगल फिल्म में दिखाया गया है कि लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं होती हैं। लड़की अगर मन में कुछ करने की ठान ले, तो कुछ भी कर सकती है । इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी को कुश्ती सिखाकर उसे नेशनल लेवल का प्लेयर बना देता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों