aaj ka suvichar 31 dec 2025

Aaj Ka Suvichar 31 Dec 2025: कल के भरोसे बैठे हो? आज का यह सुविचार जान लिया तो टॉपर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर का सुविचार छात्रों को 'आज' में जीने का महत्व समझाता है। यह विचार बताता है कि आज भगवान का दिया हुआ एक अनमोल उपहार है, जिसे 'Present' कहते हैं। वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने से छात्र अनुशासन, आत्मविश्वास और फोकस सीखते हैं, जिससे वे अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं। यह उन्हें बीते कल की गलतियों और आने वाले कल की चिंताओं से मुक्त कर सही निर्णय लेने में मदद करता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 07:10 IST

रोज की तरह आज भी हम आपके लिए गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर का सुविचार लेकर आए हैं, जो खासतौर पर छात्रों के लिए बेहद कीमती है। यह सुविचार हमें आज में जीने और वर्तमान पल की अहमियत समझाता है। ''आज भगवान का दिया हुआ एक उपहार है, इसीलिए इसे 'Present' कहते हैं।''

यदि आप छात्र हैं, तो इस विचार को अपने जीवन में जरूर अपनाएं। यह न सिर्फ आपको फोकस, अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाता है, बल्कि आपके भविष्य को बेहतर और सफल बनाता है।

आज का सुविचार

aaj ka suvichar shri shri ravishankar

इस सुविचार में आज और Present शब्दों के जरिए जीवन का सबसे बड़ा रहस्य छिपा है। आमतौर पर हम अपना ज्‍यादातर समय बीते हुए कल की गलतियों या आने वाले कल की चिंताओं में गंवा देते हैं, लेकिन यह विचार हमें याद दिलाता है कि हमारे पास वास्तव में सिर्फ आज ही है और यही सबसे कीमती तोहफा है।

'Present' का असली अर्थ

  • Present = तोहफा- ईश्वर ने हमें यह पल उपहार में दिया है।
  • Present = वर्तमान- यही वह समय है, जिसमें हम कुछ बदल सकते हैं।

जब हम वर्तमान में पूरी तरह मौजूद रहते हैं, तभी सही निर्णय, सही मेहनत और सही दिशा संभव हो पाती है।

aaj ka suvichar for students

Present = Success: छात्र जीवन का सबसे बड़ा उपहार

छात्र जीवन में यह सुविचार और भी ज्‍यादा अर्थपूर्ण हो जाता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि-

  • जो छात्र आज पढ़ाई करता है, वही कल सफलता पाता है।
  • जो छात्र आज अनुशासन अपनाता है, वही भविष्य में आत्मनिर्भर बनता है।
  • जो छात्र आज खुद पर विश्वास करता है, वही कल अपनी पहचान बनाता है।
  • सफलता कोई अचानक मिलने वाली चीज नहीं है, बल्कि आज किए गए छोटे-छोटे प्रयासों का परिणाम होती है।

यह भी पढ़ें- Good Morning Wishes & Quotes 2024: अपने शुभचिंतकों को सुबह-सुबह भेजें ये खूबसूरत मैसेज, बन जाएगा उनका दिन

आज में जीने से छात्रों पर क्‍या असर होता है?

आज का सुविचार छात्रों को कई बातों पर फोकस करना सिखाता है।

  • टालना छोड़ें।
  • वर्तमान पर फोकस करें।
  • आज का सही इस्‍तेमाल करें।
  • तुलना नहीं, निरंतरता अपनाएं।

जब छात्र आज को गंभीरता से लेना सीख जाता है, तो भविष्य अपने आप उज्ज्वल बनता है।

यह भी पढ़ें- Motivational Quotes in Hindi: कश्ती लहरों से टकराएगी तभी तो किनारे नसीब होंगे, पढ़ें ऐसे जज्बे से भरे मोटिवेशनल कोट्स

सुविचार का सार यही है कि आज को समझ लिया, तो जीवन समझ लिया। आज को जी लिया, तो सफलता पा ली। यही कारण है कि Present ही असली Success है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।